TEC NEWS. गूगल क्रोम गूगल का एक ब्राउजर है। इसका इस्तेमाल बहुत लोग करते है। खास तौर स्मार्ट फोन यूजर्स जो एंड्रॉयड मोबाइल यूज करते है वो तो इसी ब्राउजर का प्रयोग करते हैं। ऐसे में टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में एड या विज्ञापन तो हर बार देखने को मिलता है। कई बार यूजर्स जब ब्राउजिंग करते है तब अनचाहे विज्ञापन से परेशान हो जाते है। ऐसे में इन सब झंझट से गूगल क्रोम में सेटिंग के माध्यम से मुक्ति मिल सकती है।
बता दें, कई बार किसी वेबसाइट में जाने पर अनलिमिटेड विज्ञापन आते है। इससे पढ़ने का मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप विज्ञापन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो गूगल क्रोम में कुछ सेटिंग कर सकते हैं। गूगल क्रोम में एक रीडर मोड फीचर आता है। इस सेटिंग से गूगल एड के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब नहीं लीक होगी Privacy, पढ़ें यहां
इस मोड को करें इनेबल
-गूगल क्रोम से एड के झंझट को खत्म करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करना होगा।
-फिर किसी भी वेबसाइट पर जाए। फिर वेबसाइट को ओपन करने के बाद स्क्रीन की ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
-आपको नीचे की तरफ मोर टूल्स लिखा दिखाई देगा।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp Chatting में अब और आएगा मजा, यूजर्स को मिलेगा कमाल का फीचर
-जब आप मोर टूल्स पर क्लिक करेंगे तो आपको रिडिंग मोड दिख जायेगा।
-यहां दिखाई देने वाले ऑप्शन्स में से आप रीडर मोड चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Apple में नया फीचर…अब आईफोन में कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग, जानें प्रोसेस
समझें रीडर मोड के फायदे
रीडर मोड का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इससे वेब पेज के सभी विज्ञापन हट जाते है। इससे ये फायदा होता है कि आंखों पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ता है। पूरा कंटेंट आसानी से पढ़ सकते हैं। इससे ऑफलाइन मोड में कभी भी पढ़ सकते हैं। रीडर मोड के जरिए आप फॉन्ट साइज में भी बदलाव कर सकते है। साथ ही इसमें थीम बदलने का भी ऑप्शन मिलता है। इससे स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को किसी वॉइस नोट की तरह भी सुन सकते है।