DURG. हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नवनिर्वाचित छात्र संगठन के पदाधिकारियों को अलंकृत किया गया। कार्यक्रम शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। जहां पर अलंकरण समारोह में छात्र पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा ने पूर्ण करने की बात कही।
बता दें, दुर्ग स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेडमिक डायरेक्टर दीप्ति तिवारी व प्रधानाचार्य मनीप्रीत फुलमानी ने शाश्वत भारती को शाला नायक और याशिता शर्मा को शाला नियका का बैच प्रदान कर सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन किया।
ये भी पढ़ेंः CG की 72 ट्रेनें रद्द…कलमना को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा, इसलिए रेलवे ने लिया फैसला
इसके अलावा क्रीडा कप्तान, सांस्कृतिक सचिव, चारों सदनों के प्रतिनिधियों को भी बैच देकर पदों से अलंकृत किया। प्राचार्य मनप्रीत फूलमाली ने ने छात्रों को अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ पालन करने शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ेंः सेंट्रल लाइब्रेरी ने बढ़ाई फीस, छात्रों में आक्रोश, निजी लाइब्रेरी के समान देना होगा फीस
एकेडमिक डायरेक्टर दीप्ति तिवारी ने छात्रों को दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी। ब्रजमोहन उपाध्याय ने कहा कि यही छात्र हमारे देश का भविष्य है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां प्रतिनिधियों को दिए गए दायित्व और अधिकार के द्वारा जीवन के कौशल विकसित होते है।
ये भी पढ़ेंः मेंटेनेंस के नाम पर राजीव प्लाजा में हो रही अवैध वसूली, जानें पूरा मामला
इसके बाद सभी सदनों ने अपने-अपने साथ ध्वज लेकर अत्यंत सुदर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी। यह आयोजन शाला प्रबंधन समिति के मनीष तिवारी, ब्रजमोहन उपाध्याय, दीप्ति तिवारी, उमाकांत मिश्रा, मनप्रीत फूलमाली, हरविबंदर संधु सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
फूलमाली