MUMBAI. लंबे इंतजार के बाद एक और हिट फिल्म का सीक्वल बॉक्स ऑफिस में आने वाले है। दरअसल, कांतारा बॉक्स ऑफिस में खूब चली और पैसे भी खूब कमाए। अब जल्द ही कांतारा: चैप्टर 1 आने वाला है। एक्टट व डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी इसकी तैयारियों में जुटे हैं और एक नई तस्वीर शेयर की है। ऋषभ शेट्टी ने 800 साल पुरानी मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर शेयर की है। फैंस क्रेजी हो गए हैं और गजब कमेंट कर रहे हैं। इस कला को मदर ऑफ ऑल मार्शल आर्ट्स कहा जाता है।
जानकारी मिली है कि Kantara: Chapter 1 में ऋषभ शेट्टी भगवान परशुराम के रोल में दिखेंगे। वह इस रोल के लिए काफी इंटेंस ट्रेनिंग कर रहे हैं। Rishab Shetty ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कलरीपायट्टु की ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। वह पूरे डेडिकेशन के साथ देश की इस सबसे पुरानी मार्शल आर्ट को सीख रहे हैं ताकि ‘कांतारा: चैप्टर वन से न्याय कर सकें। तस्वीर में वह हाथ में तलवार और शील्ड लिए हुए हैं। साथ में गंजी और मरून रंग की लुंगी पहनी है और बाल लंबे हैं, जिन्हें उन्होंने बांधा हुआ है।
ये भी पढ़ें: अब PhonePe में बिना बैंक अकाउंट से पैसे कटे ही हो जाएगा भुगतान, पढ़ें नए फीचर्स के बारे में
अभिनेता का अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है कि उनकी मेहनत को इस तरह सम्मानित किया गया। अब एक्टर इस फिल्म के प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर वन की तैयारियों में जुट गए हैं। कांतारा: चैप्टर वन की शूटिंग पिछले काफी समय से चल रही है। इसे ऋषभ शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं और साथ ही इसमें शिवा के रोल में भी वापसी कर रहे हैं। पर इस बार वह और भी खूंखार अवतार में नजर आएंगे और खतरनाक मार्शल आर्ट्स करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: आवेदन पर हस्ताक्षर के बदले घर पर बुलाने और गंदे इशारे करने का आरोप, कॉलेज छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल पर मामला दर्ज
बता दें कि कांतारा ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड जीतकर अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद निर्माताओं (होम्बले फिल्म्स) ने इंस्टाग्राम पर एक विशेष नोट साझा किया। इसमें लिखा है कि यह मान्यता हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।