RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं का परिणाम सुधारने के लिए नई व्यवस्था बनाई जा रही है। दरअसल, प्रदेश में दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के नतीजे की समीक्षा होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है। जारी पत्र के अनुसार जिन स्कूलों का रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम रहा है। वहां के प्राचार्य से कारण पूछा जाएगा। इसके जवाब में समस्या का उल्लेख हो तो उसका समाधान किया जाए। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर प्राचार्य व शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाए।
इसी तरह 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम वाले स्कूल, जिनमें अधिकांश छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं उन स्कूल की बेस्ट प्रैक्टिसेस को दूसरे स्कूलों तक पहुंचाया जाए। CG बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट कुछ महीने पहले जारी हुए थे। इसमें दसवीं में 75 फीसदी से अधिक और बारहवीं में 80 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए थे। अब इस रिजल्ट की समीक्षा होगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार दसवीं-बारहवीं बोर्ड में कई स्कूलों का प्रदर्शन अच्छा रहा। वहां ज्यादा संख्या में छात्र पास हुए। लेकिन कई स्कूलों का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
ये भी पढ़ें: लाल किले में PM मोदी ने फहराया तिरंगा…बोले- लोगों को जंजाल से बचाने 1500 कानूनों को किया खत्म, 75000 मेडिकल सीटें बढ़ाएंगे
इसे लेकर समीक्षा की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि जिन स्कूलों का प्रदर्शन कमजोर रहा है उसकी मुख्य वजह क्या है। जिनका रिजल्ट अच्छा है उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए स्कूलवार, विषयवार व शिक्षकवार समीक्षा की जाएगी। दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट का एनालिसिस कुछ बिंदु बनाए गए हैं। जैसे, जिन स्कूलों का रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम है। जिनका रिजल्ट 30 से अधिक और 60 प्रतिशत से कम है। 60 फीसदी से अधिक और 90 प्रतिशत से कम। 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट वाले स्कूल। जिनका रिजल्ट 30 से अधिक और 60 फीसदी से कम है, ऐसे प्राचार्य से कारण पूछा जाएगा और उसका निराकरण होगा। ताकि अगले साल रिजल्ट में सुधार हो।
ये भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस…आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अचानक घुसी भीड़; बैरिकेड्स तोड़े, तोड़फोड़ भी की
इसी तरह मेरिट में आने वाले छात्रों के अलावा, फर्स्ट, सेकंड, थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर समीक्षा होगी। जिन प्राचार्यों व शिक्षकों ने अच्छा काम किया है उन्हें विशेष अवसर जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी, शिक्षक दिवस, राज्योत्सव जैसे कार्यक्रम में जिला स्तर पर सम्मानित किया जाए।