DHAKA. बांग्लादेश में प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जब से प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर दूसरे देश का रूख किया है। इसके बाद भी बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है। सुप्रीम कोर्ट घेराव करते हुए उन्होंने कई सारी मांगे भी रखी है।
बता दें, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है। इतना ही नहीं वहां के चीफ जस्टिस से तुंरत ही इस्तीफा देने की मांग की। आखिरकार प्रदर्शन को रोकने चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दे दिया।
ये भी पढ़ेंः कीड़े पड़े डेड बॉडी वाले घर में 4 दिन से सो रहे थे बेटी-दामाद…पढ़िए हैरान करने वाली घटना
ये भी पढ़ेंः अमर सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, पर विनेश वाला था डर
अंतरिम सरकार का गठन
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन से देश में हलचल मच गया है। हंगामा करने वाले लोग किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेशउ में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के मुख्य समन्वयकों में से एक छात्र नेता को नवगठित अंतरिम सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और डाक मंत्रालय का प्रभार सौंपा है।
क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश में बीते दिनों नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन गुस्साए लोगों ने किया था। इसे सरकार रोक नहीं सकी। ये हिंसा और बढ़ती गई और अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। लेकिन अभी भी प्रदर्शनकारियों में संतुष्टि नहीं है। बहुत ज्यादा ही उत्पात मचा रहे हैं और प्रदर्शन में देश का भी नुकसान कर रहे हैं।