BILASPUR. फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी ओटीपी पूछकर अकाउंट से रुपये निकाल लिया जाता है तो कभी कोई लिंक भेजकर घर बैठे काम का झांसा देकर लोगों को ठगा जाता है। सरकण्डा क्षेत्र में एक मामला आया है। जहां पर ऑनलाइन केवाइसी के चक्कर में अधिकारी को 6 लाख का चूना लग गया है। उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा किसी पर बिना सबूत के लांछन लगाना है क्रूरता, पढ़ें पूरी खबर
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के मोपका क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले विष्णु केडिया रोजगार नियोजन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर है। उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने बैंक खाते का ऑनलाइन केवाइसी कराने के लिए इंटरनेट साइट पर सर्च कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने एक साइट पर जाकर ऑनलाइन केवाइसी कराने की कोशिश की। इस दौरान उनके मोबाइल पर केवाइसी कराने के लिए व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने कहा गया। एप डाउनलोड कर जैसे ही अधिकारी ने अपने बैंक डिटेल अपलोड किया उनके खाते से छह लाख रुपये पार हो गए।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने माना शिक्षक की वजह से की थी छात्रा ने आत्महत्या, जानें पूरा मामला
अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना अपने बैंक को देखकर खाता होल्ड कराया। साथ ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मामले की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। इस पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस साइबर सेल के सहारे जालसाजों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः CG के DGP अशोक जुनेजा को मिला एक्सटेंशन, जानिए क्यों बढ़ा 6 महीने का कार्यकाल
पढ़े-लिखे भी हो रहे शिकार
ऑनलाइन ठगी का शिकार सिर्फ कम पढ़े लिखे ही नहीं बल्कि अच्छी खासी पढ़ाई करने वाले यहां तक अधिकारी जैसे लोग भी झांसे में आ जाते है। कई मामले ऐसे ही है जहां पर ठगी का शिकार पढ़े-लिखे शिक्षक, अधिकारी व व्यापारी हो गए है।