NEW DELHI/RAIPUR. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क- 2024 (NIRF) में आईआईटी कानपुर अपने 5वें स्थान पर ही काबिज है। ये रैंकिंग ओवर ऑल कैटेगरी में संस्थान को मिली है। वहीं, इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी पहले स्थान से सीधे 7वें स्थान पर आ गया, जो संस्थान के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय की भी रैंकिंग जारी की गई है। देश की टॉप-100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी की लिस्ट सोमवार को जारी हो गई। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिलनाडु है। प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटी पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को इस कैटेगरी में 86वां स्थान मिला है।
इसी तरह देश के टॉप-100 कॉलेज में पहले स्थान पर हिंदू कॉलेज दिल्ली है। इसमें प्रदेश से एक भी संस्थान नहीं है। इतना ही नहीं, तीन सौ कॉलेजों की लिस्ट में भी छत्तीसगढ़ के किसी महाविद्यालय को जगह नहीं मिली है। जबकि उच्च शिक्षा से जुड़े प्रदेश में करीब साढ़े छह सौ शासकीय व निजी महाविद्यालय हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की लिस्ट जारी की गई। इसमें स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगरी में तो रविवि को जगह मिली है। लेकिन देश के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट से इस बार यह विवि बाहर है।
ये भी पढ़ें: बॉयोलॉजिकल पिता से संपत्ति में हक पर बड़ा फैसला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
इस श्रेणी में टॉप-200 में भी रविवि को जगह नहीं मिली है। जबकि 2023 रविवि की रैंकिंग 151 से 200 के बीच थी। गौरतलब है कि पहली बार 2016 में जब रैंकिंग जारी की गई थी तब यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रविवि को 46वां स्थान मिला था। तब यह बात सामने आई थी कि उक्त वर्ष देश के कई विवि ने रैंकिंग के लिए आवेदन ही नहीं किया था। इसके बाद रविवि यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कभी भी टॉप-100 में भी शामिल नहीं हो पाया। रविवि स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी की लिस्ट में तो शामिल है लेकिन विवि कैटेगरी में पिछड़ गया है।
ये भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से 3 मौत के बाद एक्टिव केस की संख्या हुई 10, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं, जानकार बताते हैं कि रैंकिंग तय करने के लिए अलग-अलग पैरामीटर है। इसमें एक कैटेगरी टीचिंग, लर्निंग, रिर्सोस की है। इसमें न सिर्फ छात्रों की संख्या देखी जाती है, बल्कि शिक्षक व छात्र का अनुपात भी देखा जाता है। एनआईआरएफ-2024 की रिपोर्ट की अलग-अगल कैटेगरी में छत्तीसगढ़ से विभिन्न संस्थान हैं। इंजीनियरिंग में एनआईटी रायपुर 71वे स्थान पर है। पिछली बार इसकी रैंक 70 थी। आईआईटी भिलाई को 73वां स्थान मिला है। मैनेजमेंट में आईआईएम रायपुर 14वें रैंक पर है। मेडिकल में एम्स को 38वां स्थान मिला है।