DHAKA. बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बाद अब अच्छी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश में तख्तापटल के बाद हालात भी बदलते नजर आ रहे हैं। वहां का माहौल भी बदल रहा है। ढाका में एक बार फिर से भारतीय वीजा केन्द्र का सीमित परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ेंः पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में SC से राहत, अब बाबा रामदेव पर नहीं चलेगा मानहानि का केस
बता दें, पिछले सप्ताह आईवीएसी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना भारी विरोध हुआ। सिर्फ विरोध ही नहीं बल्कि उनके आवास पर भी हंगामा करने वाले घूस गए थे और तोड़-फोड़ करने लगे थे। स्थिति अपने विपरीत होता देख शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश से भारत आ गई।
इसके बाद भी वहां हालात काबू में नहीं थे। लेकिन अब इस घटना को लगभग 1 सप्ताह का समय पूरा हो गया है। अब धीरे-धीरे हालात बदलने लगे हैं। हिंसा जैसी घटनाएं कम हो गई है और अब हालात सामान्य हो रहा है। भारतीय वीजा आवेदन केन्द्र ने अपने ढाका केन्द्र में सीमित परिचालन शुरू करने की घोषणा भी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः सिम्स को एनएमसी की ओर से झटका, रद की एमबीबीएस की 30 सीटों की मान्यता
बढ़ा दी गई है सुरक्षा
हिंसा की घटनाओं के बाद अब जब भारतीय वीजा आवेदन केन्द्र ने फिर से परिचालन शुरू किया है तो उसकी सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक आवेदकों को भी संदेश जारी कर केन्द्र में तब आने कहा जब उन्हें टेक्स्ट मैसेज आए।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने सड़कों की स्थिति को लेकर लगा दी अफसरों की क्लास, मांगा व्यक्तिगत हलफनामा
हॉटलाइन सेवा भी शुरू
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में पिछली सरकार के पतन के दौरान हॉटलाइन सेवा बंद कर दी गई थी। हिंसात्मक घटनाओं से वहां रह रहे लोग भी डरे हुए थे। ऐसे में अब एक बार फिर से स्थिति सामान्य होने पर हॉटलाइन सेवा भी बहाल कर शुरू कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस व सरकारी कर्मचारी भी अपने कामों में वापस लौट गए है।