BILASPUR. बिलासपुर में क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पुजारी के घर से 1.30 करोड़ रुपए पार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो महिला सहित 6 लोगों ने इस पूरे वारदात को अंजाम दिया है। जमीन बेचकर पुजारी के दोस्त ने रकम घर में रखवाया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
दरअसल, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां पुजारी कृष्ण कुमार तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ माह पहले उनके दोस्त कृष्ण कुमार मिश्रा ने जमीन बिक्री किया था। जिसका रकम 1.30 करोड़ रुपए और कुछ कागजात उन्होंने अपने दोस्त पुजारी कृष्ण कुमार तिवारी के घर पर रखवाया था।
बताया जा रहा है कि पुजारी तिवारी कहीं बाहर गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान कार सवार दो महिला सहित 6 लोग उनके घर पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर घर की तलाशी लेने लगे। संदिग्धों ने इस बीच बक्से का ताला तोड़कर 1.30 करोड़ रुपए और कुछ कागजात पार कर दिया। घटना के बाद संदिग्ध मौके से फरार हो गए।
इधर घटना की शिकायत पुजारी ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध वाहन के फुटेज पुलिस के हांथ लगे हैं। पुलिस मामले में जल्द आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही है।