AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ में सामने आए कथित तौर पर सीजीपीएससी गड़बड़ी मामले की जांच अब तेज हो गई है। सीबीआई की टीम अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है। मगर इस मामले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान दिया है।
टीएस सिंह देव का कहना है कि सीजीपीएससी में गड़बड़ी हुई या नहीं इसकी जांच अब शुरू हुई है, लेकिन इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा है। सिंहदेव ने यह भी कहा कि सीजीपीएससी के रिजल्ट में चयनित छात्र कांग्रेस नेताओं के परिवार के हैं। इसे लेकर जांच की जा रही है जबकि चयनित छात्र अगर मेरिट सूची में है तो सब कुछ सही है और अगर मेरिट सूची में नहीं है तो इसमें जांच और कार्रवाई होनी ही चाहिए।
टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि सीजीपीएससी मामले में गड़बड़ी हुई है या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जब यह मामला उठा तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और युवाओ में इसे लेकर आक्रोश था। जिसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा। ऐसे में सीजीपीएससी कांग्रेस की हार की वजह रही।
ये भी पढ़ें ; नाम व पता बदल दिया था आरोपी ने, आखिरकार 11 वर्ष बाद धर दबोचा पुलिस ने
यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंह देव भी स्वीकार कर रहे हैं मगर वह जांच के एंगल को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच इस बात को लेकर होनी चाहिए कि चयनित छात्र मेरिट सूची में थे या नहीं जांच का एंगल यह नहीं होना चाहिए कि वह किस परिवार से हैं।