TEC NEWS. गूगल अक्सर ही अपने यूजर्स को सहोलियत देने के लिए प्रयास करता है। कभी नए एप्स लेकर आता है तो कभी नए फीचर से लोगों को खुश कर देता है। लेकिन इस बार गूगल अपने यूजर्स को एंड्रॉयड एप में ज्यादा सुरक्षा देना चाहता है। ताकि सिक्योरिटी बनी रही है और किसी तरह से न तो डेटा और अन्य जानकारी लीक हो। ऐसे में आने वाले 1 सितंबर से गूगल प्ले स्टोर में बहुत से बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही कई एप्स हटाए भी जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp का AI फीचर है बड़े काम का, हर सवाल का चुकियों में देता है जवाब, जानें कैसे
बता दें, गूगल सिक्योरिटी को लेकर भी काफी ध्यान देता है। यूजर्स को किसी तरह की समस्या न हो यह उसकी पहली प्राथमिकता होती है। यहीं वजह है कि गूगल प्ले स्टोर से कई सारे बेकार व प्राइवेसी को खत्म करने वाले एप्स को हटाने वाला है। इससे यूजर्स को कई सार स्पैम व पॉप अप से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Beats Studio Pro हेडफोन की 40 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानिए किम स्पेशल एडिशन की कीमत
क्वॉलिटी कंट्रोल के लिए फैसला
माना जा रहा है कि गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल के चलते कई सारे एप्स को डिलिट करने वाला है। इसके लिए प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है। जो आगामी 1 सितंबर को पूरी तरह से पता चलेगा। खराब क्वॉलिटी बिल्ड और खराब डिजाइन वाले एप मैलवेयर के सोर्स हो सकते है। साथ ही ये सभी एप्स यूजर्स के पर्सनल जानकारी चोरी कर सकते है। यहीं वजह है कि गूगल की ओर से इन एप्स को हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp कॉलिंग करने वाले ध्यान दें, होने जा रहा है कुछ खास बदलाव
प्राइवेसी के लिए होगी बेहतर
अभी गूगल प्ले स्टोर पर हजारों की संख्या में एप्स है। हर एक की क्वालिटी सही हो यह जरूरी नहीं है। गूगल लो क्वॉलिटी एप्स जो फ्री में प्रीमियम सर्विस ऑफर करते है उनको हटा सकते हैं क्योंकि ऐसे एप आपसे चार्ज नहीं लेते है लेकिन इसके बदले में आपके कॉन्टेक्ट, फोटो और जीमेल का एक्सेस हासिल कर लेते है। जिससे हैकिंग हो सकता है। इसी वजह से इस तरह के एप्स को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।