अभय तिवारी
BALODA BAZAR. मोबाइल के बोलबाले वाले आज के डिजिटल युग में अगर मोबाइल आँखों से कुछ पल को ओझल हो जाए तो साँस रुक सी जाती है। ऐसे डिजिटल भारत में खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाना भगवान के अस्तित्व में विश्वास बढ़ा देता है, और हो भी क्यों ना, डिजिटल भारत में हमारे ज़रूरी काग़ज़ातो से ले कर बैंक के सभी डिटेल्स हमारे जेब के पॉकेट में रखे मोबाइल में होते है।
आज ऐसी ही ख़ुशी बलौदा बाज़ार-भाटापारा ज़िले की पुलिस ने खोये हुए मोबाइल की रिपोर्ट लिखाने वाले मोबाइल मालिकों को दी जिससे उनकी परमात्मा के होने पे विश्वास कुछ बढ़ सा गया होगा। गुम मोबाइल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
महाराष्ट्र, उड़ीसा समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से हुई रिकवरी
बलौदा बाज़ार-भाटापारा ज़िले के विभिन्न थानों में बीते कुछ समय से दर्ज मोबाइल खोने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा मोबाइलों की रिकवरी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत ज़िले की पुलिस तत्परतापूर्वक प्रयास करते हुए खोजबीन में 230 नग गुम मोबाइल की रिकवरी सफलतापूर्वक की।
इस अभियान के लिए पुलिस ने टीम गठित कर छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, मूँगेली, जांजगीर चाँपा, बेमेतरा, बालोद, धमतरी, शक्ति, कबीरधाम, कोरिया आदि ज़िलो के साथ साथ गोंदिया महाराष्ट्र और उड़ीसा के कुछ जिलो से भी मोबाइल रिकवर किया। रिकवरी किए गए मोबाइल की अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 32 लाख रुपये है। रिकवरी किए सभी मोबाइल उनके मालिकों को वापस दे दिये गये।
ये भी पढ़ें ; एक्टर फरदीन खान का वनवास खत्म…14 साल बाद फिर इस फिल्म से ENTRY
खोये हुए मोबाइल के वापस मिलने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों ने आज क़रीब दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और हेमसागर सिदार की मौजूदगी में बलौदा बाज़ार-भाटापारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता ज़ाहिर किया।
पुलिस अधीक्षक ने की जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि आगे पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही आमजनों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी लावारिस पड़ा हुआ मोबाइल अगर मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम क़ीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में युक्त मोबाइल हो सकता है।
ये भी पढ़ें ; नहीं चाहते हैं कि अनजान जोड़े आपको WhatsApp group में, तो दबा दें ये बटन
ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। उन्होंने आगे अपील करते हुए लोगो से आग्रह किया की अपना मोबाइल सुरक्षित रखे, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आपका मोबाइल पाने की स्थिति में उस व्यक्ति द्वारा आपके मोबाइल को ग़लत काम में उपयोग में लाया जा सकता है अथवा अपना मोबाइल सम्भाल कर रखें।