NEW DELHI. लोकसभा चुनाव के बाद अब फिर राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे, जबकि हरियाणा में एक अक्टूबर को सिंगल फेज में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी। जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ये पूर्ववर्ती राज्य में पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू-कश्मीर में कुल 11838 पोलिंग स्टेशन होंगे। हमेशा की तरह अलग से महिला पोलिंग स्टेशन बनेंगे।
ये भी पढ़ें: EOW-ACB की CG कार्रवाई, निलंबित IAS विश्नोई, रानू और सौम्या के ठिकानों पर छापेमारी, इन राज्यों में भी कार्रवाई
हरियाणा में सिंगल फेज में चुनाव होगा। हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक साथ 1 अक्टूबर को चुनाव होगा। हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे। राज्य में बुजुर्ग वोटर काफी ज्यादा हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों विधानसभाओं के लिए 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
ये भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंदिर में हनुमानजी का अपमान, बीएसपी वर्कर्स यूनियन भड़की, थाने में की शिकायत
रायपुर दक्षिण का उपचुनाव फिर टला
छत्तीसगढ़ की चर्चित सीट रायपुर दक्षिण का उपचुनाव टल गया है। माना जा रहा था कि शुक्रवार को चुनाव आयोग कुछ राज्यों में इलेक्शन की घोषणा करेगा, उसी के साथ रायपुर दक्षिण का उपचुनाव का शेड्यूल भी घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन जम्मू-कश्मीर की वजह से रायपुर दक्षिण समेत उपचुनाव भी टल गए। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में मतदान 1 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा और 4 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे।