JAGDALPUR. बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में फर्जी ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में अंतरराज्यीय गिरोह के छह ठगों को गिरफ्तार किया है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है जहां शेयर ट्रेडिंग के नाम पर छत्तीसगढ़ समेत करीब 10 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार हुए हैं।
जगदलपुर में फर्जी ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है। बस्तर पुलिस ने सभी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का इंटरनेशनल ठग गिरोह से संपर्क होने के सबूत भी मिले हैं ।पुलिस के अनुसार आरोपियों पर कई राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
गिरोह के छह सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है । उनमें जमशेद अहमद फारुकी, प्रवीण खटीक पहाड़िया, रमेश आर पांचाल, राकेश राजपूत और ट्विंकल शर्मा गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, तीन स्वाइप मशीन, दो स्कैनर मशीन, 11 एटीएम कार्ड, दो पासबुक, तीन चेक बुक , 6 क्रेडिट कार्ड जप्त हुए हैं। इसके साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में 35 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं। थाना नगरनार और बस्तर साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
इसी प्रकार राजधानी रायपुर में भी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर छत्तीसगढ़ समेत करीब 10 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार किए गए हैं । शेयर ट्रेडिंग ठगी का मास्टरमाइंड विकास चंद्राकर और उसकी सहयोगी आशीष साहू को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है। विकास चंद्राकर खुद अपने शिकार से बात कर जाल में फंसा कर ठगी करता था।
विकास चंद्राकर पूरे गैंग से अलग-अलग लोगों से काम करवाता था। गिरफ्तार आशीष साहू रेलवे और एयर टिकट सेंटर की आड़ में लोगों से बैंक खाता किराए पर लेकर विकास चंद्राकर को उपलब्ध कराता था। आरोपी विकास और उसके गैंग पर अलग-अलग प्रदेश में धोखाधड़ी के करीब 30 मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से चार नग मोबाइल, एक लैपटॉप, सात डेबिट कार्ड , एक i 20 कार समेत 8 लाख रुपए बैंक खाते में होल्ड कराए गए हैं । राज्य साइबर थाना पुलिस ने यह कार्यवाही की है।