TEC NEWS. स्मार्टफोन यूजर्स यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने लगे हैं। सभी यूजर्स तो नहीं लेकिन खास तौर पर टीनएजर्स और युवा इस मामले में आगे हैं। वहीं बड़े-बुजुर्ग भी इसका इस्तेमाल सेफ मानते हैं और यूपीआई आडडी से ही खरीदारी के दौरान पे करते है। लेकिन जब मोबाइल चोरी हो जाए तब यूपीआई आईडी का यूज करने वाले काफी चिंतित हो जाते है और उन्हें डर रहता है कि कोई उनकी यूपीआई आईडी का गलत यूज न कर ले। ऐसे में यूजर्स को डरने की जरूरत नहीं है आसानी से घर बैठे ही यूपीआई आईडी को डिलीट या ब्लॉक कर सकते है।
बता दें, कुछ समय पहले स्मार्ट फोन का यूज कॉलिंग व मैसेजिंग के लिए ही होता था लेकिन समय के साथ टेक्नालॉजी भी आगे बढ़ रही है और आज टेक्नालॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि आप अपने जेब में बिना पर्स रखे या पैसे रखे भी पूरी दुनिया घूम सकते हो, वो भी स्मार्टफोन के सहारे।
स्मार्टफोन यूजर्स यूपीआई आईडी का यूज पेमेंट करने के लिए करते है। ऐसे में जब मोबाइल गुम हो जाए तो यह डर होना स्वाभाविक होता है कि यूपीआई आईडी का गलत इस्तेमाल न हो और उससे ट्रांजेक्शन न हो।
सबसे पहले गूगल से हटाए अपनी जानकारी
यदि आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है या फिर खो गया है तो सबसे पहले आपको गूगल से अपनी सारी जानकारी हटानी होगी। इसके लिए आपको किसी दूसरे मोबाइल से 18004190157 नंबर पर कॉल करना होगा। कस्टमर केयर अधिकारी डिटेल की वेरिफाई करने के बाद गूगल पे से यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देगा।
ये भी पढ़ेंः अगर Google Pay से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो अलर्ट हो जाएं, इन बातों का रखना होगा ध्यान
इसी तरह फोन पे पर भी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो उसे हटाने के लिए 02268727374 या 08068727374 नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी को पूरी जानकारी देनी होगी। वह भी आपकी डिटेल वेरिफाई करने के बाद फोन पे से यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देगा।