RAIPUR. रायपुर के डूमर तालाब के पास एमबीपीएल मैदान के खाली प्लॉट में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामूली विवाद के कारण ही नाबालिग ने ई रिक्शा चालक की हत्या कर दी थी।
बीते दिनों राजधानी रायपुर के डूमरतालाब के पास एमबीपीएल मैदान के खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला था । इस मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है । अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। मृतक ई रिक्शा चालक का तीन नाबालिग लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद उन्होंने युवक की हत्या कर दी थी।
मामूली विवाद ही उसकी हत्या की वजह बना है । आवेश में आकर नाबालिगों ने नशे में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। और सबूत मिटाने की नीयत से मृतक नरेश चंद्राकर की 100 को सुनसान जगह में फेंक दिए थे। आपको बता दें कि यह आमनाका थाना इलाके का मामला है।
ये भी पढ़ें ; स्वास्थ्य विभाग में तबादला, कई जिलों के बदले गए CMHO, देखें पूरी लिस्ट
युवक की चाकू से गोदकर हत्या
इसी तरह बीते दिन भी रायपुर में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को चाकू मारकर बरसते पानी के बीच खेत में फेंक दिया था। कुछ घंटे बाद जब किसी ने लाश को देखा तब पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है।पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम लोकेश पटेल है। वह विधानसभा इलाके के गिरौद गांव का रहने वाला है। रविवार की शाम उसकी लाश मांढर के पास एक खेत पर किसी ने पड़ी देखा। लोगों ने विधानसभा पुलिस को सूचना दी। पुलिस को युवक के शरीर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं।