NEW DELHI. संसद में इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान आज यानी 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने सबका ध्यान खींचा। इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का शुक्रिया अदा किया। इकरा हसन अपने पहले ही भाषण में छा गईं। इधर-उधर की बात न करते हुए उन्होंने आमजन से जुड़े मुद्दों को उठाया और भारतीय रेल मंत्री से मांग करते हुए उसको जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से दो सीधी ट्रेनों की मांग कर डाली। साथ ही अभी तक पानीपत, कैराना, मेरठ रेलमार्ग पर काम नहीं शुरू होने का भी मुद्दा उठाया।
संसद में बोलते हुए सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार से मांग की कि शामली से वैष्णो देवी और शामली से प्रयागराज के लिए सीधे ट्रेनें चलाई जाएं। उन्होंने प्रयागराज में यूपी का हाई कोर्ट होने से यहां की कनेक्टिविटी बेहतर होने की बात कही। साथ ही वैष्णो देवी के लिए भी बेहतर कनेक्टिविटी की मांग की।
ये भी पढ़ेंः सुनहरा मौका…SBI के 1040 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पानीपत, कैराना, मेरठ रेलमार्ग का कई बार सर्वे हुआ, लेकिन इस रेलमार्ग पर अभी तक काम नहीं शुरू हुआ। यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाला ये रेलमार्ग बहुत अहम है।
बता दें कि इकरा हसन ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह सांसद चुनी जाती हैं, तो सर्वसमाज के हित के लिए काम करेंगी। उन्होंने अपने पहले ही भाषण में हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को छोड़ सर्वसमाज से जुड़े ऐसे मुद्दों को उठाया, जिससे हर कोई जुड़ा है।
दिल्ली और फिर लंदन में पढ़ने वाली इकरा हसन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदीप कुमार को मात दी थी. इकरा हसन ने प्रदीप कुमार को करीब 70 हजार वोटों के अंतर से हराया था। इकरा हसन को 5,28,013 वोट जबकि प्रदीप चौधरी को 4,58,897 वोट मिले थे।