NEW DELHI. भारतीय सेना में ज्वॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने 741 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy।gov।in पर जाना होगा, जिससे आसानी से फार्म भर सकेंगे। इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पाई जा सकती है।
नौसेना में इस भर्ती के माध्यम से कुल 741 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, जिसका डिटेल इस प्रकार है। चार्जमैन के 29 पद हैं, साइंटिफिक अस्सिटेंट के 4 पद हैं, ड्राफ्ट्समैन कंस्ट्रक्शन के 2 पद हैं, फायरमैन के 444 पद हैं, फायर इंजन ड्राइवर के 58 पद हैं, ट्रेड्समैन मेट के 161 पद हैं, पेस्ट कंट्रोल वर्कर के 18 पद हैं, कुक के 9 पद हैं और मल्टीटास्किंग स्टाफ के 16 पद हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट से पता कर लें। मोटी तौर पर ये कहा जा सकता है कि 10वीं पास से लेकर, आईटीआई, संबंधित फील्डम डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स पद के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन पास भी अप्लाई कर सकते हैं। एज लिमिट 18 साल से लेकर पद के हिसाब से 30 साल तक है। आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी।
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। एक चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण में जाएगा। सभी स्टेज पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 295 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।
एक लाख रुपए महीने से ज्यादा होगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है और बढ़िया है। जैसे चार्जमैन पद की सैलरी 35 हजार से 1,12,400 रुपये महीने तक है। साइंटिफिक असिस्टेंट पद की सैलरी भी इतनी ही है। ड्राफ्ट्समैन पद की सैलरी 25 हजार से 81 हजार रुपये महीने तक है। कुक की 63 हजार तक और एमटीएस की 56,000 रुपए महीने तक सैलरी है।