RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। इस दौरान आज पहले ही दिन सत्ता पक्ष के दो नेताओं के बीच सदन में तीखी नोक झोक देखने को मिली । बिरकोना में किसान की मौत के मामले में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और भावना बोहरा ध्यानाकर्षण लेकर आए । नारेबाजी के बीच प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई।
ये भी पढ़ें : झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, प्रशासन ने अब तक 45 अवैध क्लीनिक को किया सील
वहीं विपक्ष की नारेबाजी और डिप्टी सीएम विजय शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस के बीच सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गईं हैं। विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा ने कवर्धा के थाना पिपरिया स्थित गांव बिरकोना में एक किसान की हत्या के मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित किया था।
इसके पहले आज रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू के सवाल के जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि पूरे देश में 26 छात्र पर एक शिक्षक है। वहीं छत्तीसगढ़ में 21 छात्र पर एक शिक्षक है।
ये भी पढ़ें : जेल में सीखा ATM में पट्टी लगाकर रुपये चोरी करना, अब है पुलिस के गिरफ्त में
फिर भी यहां पर शिक्षक की कमी है। कुछ अव्यवस्थाओं के चलते ऐसी स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 300 स्कूल शिक्षक विहीन है। करीब 5000 स्कूल एकल शिक्षकीय है। हमने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की है। उसके बाद शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। इस पर पूरक प्रश्न करते हुए कुरुद से भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने शहर के सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की जानकारी मांगी। इसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि अभी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। बाद में उपलब्ध करा देंगे।
सदन में लगाए गए इतने प्रश्न
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 965 तारांकित व अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। इसके अलावा 50 से अधिक ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं। वहीं विधायक हर्षिता बघेल राजनांदगांव में सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति के बाद निविदा नहीं होने पर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।