DURG. आगजनी की घटना कब हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी सिलेडर फट जाता है तो कभी अगरबत्ती जैसे छोटी सी चिंगारी से आग भयंकर रूप ले लेती है। वहीं सार्ट सर्किट अधिकतर आगजनी का कारण होती है। सोमवार को दुर्ग के होटल ग्रेनेइट में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। तत्काल ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद टीम पहुंची और सूझ-बूझ से आग बुझाया गया। साथ धुएं से भरे होटल से लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल किसी को कुछ चोट या हानि नहीं हुई।
बता दें, दुर्ग स्थित होटल ग्रेनेइट में आग लगने की सूचना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं को मिली। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम को तत्काल रवाना किया गया।
होटल में आग के कारण धुआं भरा हुआ था। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया साथ ही अपनी सूझ-बूझ से होटल के किचन पर घुसकर तीन कमर्शियल सिलेंडर को बाहर निकाला।
इसके बाद आग बुझाने से पूरा होटल धुएं से भर गया था। जहां पर बहुत से लोग फंसे हुए थे। टीम ने एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। एक ही दमकल से कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
बड़ा हादसा होने से टला
जिला अग्निशमन एवं आपातकालिन सेवा की टीम के सक्रिय रूप से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। जरा भी देरी होती तो यह बड़ा हादसा हो सकता था जान माल की भी हानि हो सकती थी।
https://x.com/i/status/1815413787266359796