RAIPUR. कांग्रेस कल यानि 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा के घेराव का ऐलान किया गया है। बुधवार को कांग्रस कई मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव करने जा रही है, जिसके चलते कई स्कूलों में 24 जुलाई को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को देखते हुए नया ट्रैफिक रूट मैप जारी किया है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं, पंडरी से बलौदाबाजार जाने वाले रोड पर पड़ने वाले सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पंडरी, लोधी पारा चौक, मोवा चौक सहित कई स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान स्कूली छात्रों और कॉलेज स्टूडेंट्स को नुकसान न हो इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है।
कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर होने वाले प्रदर्शन को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदर्शन ऐतिहासिक होने वाला है। लगभग 25 हजार लोग इस प्रदर्शन में जुटेंगे। लूट, अपराध,चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं, इसको लेकर बड़ा प्रदर्शन होगा। सरकार के सात माह में कोई नक्सल नीति नहीं बनी। छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र शासित सरकार हो गई है।
विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कहीं टिक भी नहीं रही है। विष्णुदेव सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है। वहीं घेराव से पहले कांग्रेस ने अपराधों को लेकर विशेष बुलेटिन जारी किया है। इस विशेष बुलेटिन का नाम रखा अपराध गढ़। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर दीपक बैज ने कहा, कि गृह मंत्री अपने समय के 15 साल, फिर हमारे पांच साल और अभी के सात महीनों के आंकड़े जारी कर दें।
बता दें कि कानून व्यवस्था और महंगी बिजली को लेकर कांग्रेसी विधानसभा का घेराव कल करेंगे। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए मंडी गेट चौक से लेकर लोधीपारा चौक तक तीन बैरिकेट्स लगाए हैं। बैरिकेट्स की वजह से आज दिन भर पंडरी रोड में जाम लगा रहा। लोधीपारा चौक के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही।