RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) इस सत्र से लागू होने जा रही है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के कॉलेजों में इस बार बीकॉम विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स बंद हो जाएगा यानी अब इसमें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इनकी सभी सीटें बीकॉम में मर्ज की गई है। दरअसल, शिक्षा सत्र 2024-25 से यूजी फर्स्ट ईयर में NEP लागू की गई है। इसमें अतिरिक्त विषय के रूप में छात्र कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकेंगे, इसलिए बीकॉम विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स को विलोपित किया गया है।
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, सेरीकल्चर एवं टसर टेक्नोलॉजी में स्वीकृत सीट को बीएससी मैथ्स व बीएससी बायो में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक राजधानी समेत राज्य के कई कॉलेजों में पिछले कई वर्षों से बीकॉम के साथ ही बीकॉम विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स संचालित था। इसमें बीकॉम के मुख्य विषयों के अलावा कंप्यूटर की पढ़ाई भी होती थी। अब इस कोर्स को विलोपित कर दिया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
नई व्यवस्था के अनुसार बीकॉम विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन के फर्स्ट ईयर में एडमिशन नहीं होंगे। एक कॉलेज में इसकी जितनी सीटें होगी, वह अब बीकॉम में शामिल होगी। दूसरे व तीसरे वर्ष में बीकॉम विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई इस बार भी होगी। इसी तरह प्रदेश के कुछ कॉलेजों में इलेक्ट्रॉनिक्स, सेरीकल्चर व टसर टेक्नोलॉजी जैसे विषयों की पढ़ाई होती थी। इसमें छात्रों की संख्या काफी थी। जिन कॉलेजों में इसकी पढ़ाई हो रही थी वहां इनकी सीटों को बीएससी मैथ्स व बीएससी बायो में शामिल किया गया है। इसी सत्र से यह प्रावधान किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। साइंस के बाद छात्रों का रुझान कामर्स के प्रति ज्यादा है। राजधानी के शासकीय कॉलेजों कामर्स की आधी से ज्यादा सीटें भर गई है। इसके अलावा प्रमुख निजी कॉलेजों में भी अभी तक जो दाखिले हुए हैं उनमें बीकॉम में प्रवेश लेने वालों की संख्या ज्यादा है। हालांकि बारहवीं कामर्स से पास करने वाले अधिकांश छात्र फर्स्ट ईयर में बीकॉम में प्रवेश ले रहे हैं।