RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार स्कूल-कॉलेज में प्रवेश शुरू हो गया है। इस बीच, एक बड़ी जानकारी मिली है। आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) एडवांस्ड की परीक्षा पास करते हैं। लेकिन, यहां प्रवेश पाने के लिए केवल जेईई काफी नहीं है। इसके साथ छात्रों को बारहवीं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक चाहिए। या बारहवीं में टॉप 20 परसेंटाइल की लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) का कटऑफ 75 से कम है। इसके तहत जिन छात्रों ने सीजी बोर्ड में 367 (73.4%) से ज्यादा अंक प्राप्त किया है, वे 2024-25 सत्र की काउंसिलिंग के लिए पत्र हैं। खास बात है कि यह ट्रेंड पिछले तीन साल से देखने को मिल रहा है।
अंाकड़ों के मुताबिक टॉप 20 परसेंटाइल की कटऑफलिस्ट में हर साल छत्तीसगढ़ का कटऑफ 75 परसेंट से कम रहा है। पिछले साल यानी 2023 में यह 371 यानी 74.2 परसेंट था। वहीं साल 2022 में यह 368 यानी 73.6 फीसदी था। यानी जिन छात्रों ने के सीजी बोर्ड में 75 अंक नहीं आए हैं, लेकिन वे कटऑफ के ऊपर हैं, तो भी काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि जोसा की ओर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। हर साल छत्तीसगढ़ बोर्ड समेत देश में 48 बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है। जोसा की ओर से इसमें से कुछ बोर्ड के कटअॉफ जारी होते हैं।
इसके अनुसार इस साल 24 बोर्ड के अांकड़े जारी हुए हैं। इनमें से 8 बोर्ड का कटऑफ 75 परसेंट से कम है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। जबकि 2023 और 2022 में में 10-10 बोर्ड का कटअॉफ 75 फीसदी से कम था। इस तरह तीनों साल छत्तीसगढ़ इनमें शामिल रहा।
जोसा से काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी सीट एलोकेशन लिस्ट जारी हो गई है। तीसरी लिस्ट 8 जुलाई और चौथी 15 जुलाई को आएगी। इस सीट एलोकेशन प्रोसेस के दौरान छात्र अपनी ब्रांच और इंस्टीट्यूट का चयन करने के लिए फ्लोट, स्लाइड और फ्रीज करते हैं।
इस साल देश के कुल 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई संस्थानों में जोसा की काउंसिलिंग से प्रवेश दिया जा रहा है। इनमें 59917 सीटें हैं। प्रदेश से आईआईटी भिलाई, एनआईटी रायपुर, ट्रिपलआईटी नया रायपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर और सीएसवीटीयू यूटीडी जैसे पांच इंस्टीट्यूट जोसा की इस लिस्ट में शामिल है।