TEC NEWS. व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम में पिछले कुछ दिनों ने ब्लू सर्किल देखने को मिल रहा है। यह एक नया फीचर है। इसके विषय में लोगों को जानकारी नहीं है। इस वजह से जानना भी चाहते है कि आखिर ये है क्या यह काफी यूजफुल फीचर है। यह मेटा के स्मार्ट असिस्टेंट मेटा एआई को दर्शाता है। इस फीचर को भारत के लोग मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। इस फीचर को लांच करने की बात काफी समय से की जा रही थी जो फाइनली शुरू हो चुकी है।
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का यूज लोग करते हैं। वहीं इसके साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं। कंपनी ने इन तीनों ही एप्स पर ये फीचर शुरू किया है। नीला घेरा मेटा स्मार्ट असिस्टेंट मेटा एआई है। यह लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है। कंटेट तैयार कर सकता है साथ ही एआई फोटो भी जनरेट कर सकता है।
इसका इस्तेमाल पैराग्राफ समरी बनाने व अन्य भाषाओं में ट्रांसलेशन भी कर देता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फीचर से ईमेल लिखने और कंटेट बनाने जैसे कई काम आसानी से किए जा सकते है। यह दुनिया का सबसे एडवांस लैंग्वेज मॉडल है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने किसी भी डिवाइस में व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर चैट सेक्शन में जाना होगा। जहां पर दाएं तरफ नीले रंग का छोटा सा सर्कल दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना होगा। आइकन पर क्लिक करते ही आप मेटा एआई पर पहुंचेंगे। यहां टर्म ऑफ यूज पढ़कर इसको एक्सेप्ट करना होगा। फिर टाइपिंग बॉक्स पर अपना सवाल टाइप कर सकते हैं और सेंट बटन दबाना होगा। इसके बाद मेटा एआई के जवाब का इंतजार करना होगा। कुछ सेंकेंड में ही एआई के माध्यम से सवालों का जवाब मिल जाएगा।
फेसबुक में भी कर सकते है उपयोग
फेसबुक मैसेंजर यूज करने वालों के लिए भी यह काफी उपयोगी है। इसका यूज किया जा सकता है। फेसबुक मेटा एआई का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर ओपन करना होगा। इसमें नीचे की ओर ब्लू सर्कल नजर आएगा। इस पर क्लिक कर मैसेज बॉक्स में अपना सवाल टाइप कर सेंड करना होगा जवाब आपको मिल जाएगी।