MUMBAI. बिग बॉस ओटीटी 3 (BiggBossOTT3) में कंटेस्टेंट के बीच घमासान मचा हुआ है। इस शो की शुरुआत में 16 कंटेस्टेंट ने घर में कदम रखा था, अब 16 में से 12 कंटेस्टेंट ही रह चुके हैं। इस हफ्ते Bigg Boss Ott 3 पूरे समय विशाल पांडे और अरमान मलिक के थप्पड़ कांड की वजह से सुर्खियों में बना रहा था। तो वहीं पिछले सप्ताह पायल मलिक, कृतिका मलिक और अरमान मलिक की शादी को लेकर कई सारे क्लिप सामने आए थे। इनमें कटेंस्टेंट लगातार इन लोगों के शादी पर सवाल पूछ रहे थे। तो वहीं अरमान मलिक (Armaan Malik) द्वारा विशाल पांडे (Vishal Pandey) को थप्पड मारे जाने पर लव कटारिया का बयान भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा था। अब जाकर लव कटारिया को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं।
Bigg Boss ने लव कटारिया को बाहर वाला बनाया गया था, जोकि हर हफ्ते हो रहे मिड विक एविक्शन और कंटेस्टेंट के नॉमिनेशन को लेकर निर्णय ले रहे थे। लेकिन घरवालों को पता ही नहीं था कि बाहरवाला कोई और नहीं Luv Kataria ही हैं। लेकिन अब विशाल पांडे जोकि लव कटारिया के शो में बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। लेकिन जब अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था। तब लव कटारिया ने विशाल पांडे को ही गलत बोला था। जिसका असर इनकी दोस्ती पर पड़ा। तो वहीं बाहर यूजर्स ने भी इस वजह से लव कटारिया को बहुत ट्रोल किया।
इसके बाद Vishal Pandey ने कंटेस्टेंट को बता दिया कि लव कटारिया ही बाहर वाले हैं, जिसके बाद घरवालों के पास ऑप्शन था कि वो लव कटारिया को एलिमिनेट कर दे। और घरवालों ने भी यही फैसला लिया और लव कटारिया को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद यूर्जस को जैसे ही बता चला कि लव कटारिया एलिमिनेट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लव कटारिया को कर्मों का फल मिल चुका है। लेकिन गेम एकदम से पलट गया। लव कटारिया को घरवालों ने भले ही एलिमिनेट कर दिया होगा। लेकिन लव कटारिया (Bigg Boss Ott 3 Luv Kataria) शो से बाहर नहीं गए और ऑडियंश द्वारा लव कटारिया को बचा लिया गया। यानि लव कटारिया एलिमिनेट होकर भी बच गए।
अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी इस मामले में कूद पड़े हैं और इस पर अपना रिएक्शन दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बिग बॉस के फैन पेज ने भी शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर अपने कुछ दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठे हुए हैं। फिर वह कहते हैं कि क्या तुम बिग बॉस देख रहे हो। उसमें विशाल को थप्पड़ पड़ गया है। इसके बाद एल्विश का एक दोस्त कहता है कि मैंने सुना है उसने अरमान की वाइफ को छेड़ा है। तभी बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर कहते हैं कि नहीं.. नहीं। अरमान की वाइफ को छेड़ना बहुत गलत स्टेटमेंट है। उसने बोला था कि मुझे भाभी अच्छी लगती है। फिर एल्विश कहते हैं कि थप्पड़ मारने के लिए उन्हें अरमान को बाहर निकाल देना चाहिए।