RAIPUR. आज रात यानी 29 जुलाई की रात से प्रदेश की सभी फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई हैं।जिसको लेकर के उद्योगपतियों ने विरोध में मोर्चा खोला दिया है।
प्रदेश में बिजली दाम में बढ़ोतरी को लेकर विरोध में उद्योपतियों ने कहा है कि, उद्योगों के सामने महंगी बिजली के कारण एक बड़ा संकट अब पैदा हो गया है। ऐसे में इसके प्रभाव से प्रदेश के सभी फैक्ट्रियां बिजली दर में 29 जुलाई की रात से बढ़ोतरी के विरोध में बंद हो जाएंगी।
इसके साथ ही सोमवार कि रात से बंद रहने वाली फैक्ट्रियों में फेरो एलाय फैक्ट्रियां और मिनी स्टील, प्लांट शामिल रहेगी। जानकारी के मुताबिक इसकी संख्या लगभग 200 के आस पास हैं। उद्योगपतियों का कहना है कि सोमवार को इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी के अनुसार बिजली दर में बढ़ोतरी उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके चलते उद्योगों की उत्पादन लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है और हर उद्योग को 25 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भी राज्य स्तर पर विरोध जताया था। इसे लेकर कांग्रेस ने 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव भी किया था। बिजली की दर में 25% की बढ़ोतरी को कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता पर अत्याचार बता रही है वहीं अब उद्योगपतियों के विरोध में आ जाने के बाद प्रदेश में राज्य सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।