INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:34 बजे से 09:14 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 15 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातको को अपने लिए हर वस्तु को स्वीकारना चाहिए, जिससे निजी मामलों में लाभ हो तथा घर परिवार में खुशियों का माहौल बना रहे ।
रूठना मनाना जैसी स्थितियां बनेंगी तथा आपकी तरफ से सकारात्मक पक्ष मजबूत रहने से सब उचित होगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी गंभीर बीमारी को लेकर मार्ग मिल सकता है तथा अच्छी चिकित्सा पद्धति से भेंट हो सकती है। जल्दबाजी में किया गया कार्य नुकसानकारी होगा शांत रहें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातको को अपने से छोटे व्यक्ति का ध्यान रखना चाहिए तथा बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए उचित होगा। संतान को लेकर भी अच्छी खबरें सामने आएगी, जिससे मन हर्षित होगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को भाई बहनों के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहिए तथा प्रॉपर्टी को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं करनी चाहिए उचित होगा। आज किसी मांगलिक का आयोजन में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातक को आज का दिन शुभ रहने वाला है तथा घर में भौतिक वस्तुओं का आगमन अच्छा रहेगा तथा परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे, उससे मानसिक तनाव दूर होगा। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को यहां पर व्यवसाय में अधिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं और शाम होते-होते पुराने कर्ज की वापसी भी आपको थोड़ा ताजा करेगी तथा रुके हुए काम बनाएगी। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
तुला – तुला राशि के जातक आज जरूरत से ज्यादा मीठे लोगों से दूरी बनाकर रखें तथा अपने राज किसी को ना दें उचित होगा। किसी बहुमूल्य वस्तु का संरक्षण अच्छे से रखें, अन्यथा नुकसान होने के योग रहेंगे। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को घर के बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा तथा प्राकृतिक स्थल पर जाने से मन में सुकून आएगा एवं मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। ओम कृष्णाय नमः शिवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
धनु – धनु राशि के जातक को अनायास धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं तथा अचानक नौकरी मिलने से मन में सुकून रहेगा तथा घर परिवार में भी वातावरण अच्छा रहेगा और माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों का आज आलसी से भरा दिन रहेगा तथा आज आपको शारीरिक कमजोरी भी आ सकती है, जिससे चलते हुए काम में रुकावटें आएंगी और बनता हुआ काम बिगड़ेगा, शांत रहें। ओम राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातको को प्रेम संबंधों में लाभ मिलने वाला है, आप किसी को प्रपोज भी कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए भी समय उत्तम रहेगा एवं किसी अनजान व्यक्ति से भी लाभ प्राप्त कराएगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
मीन- मीन राशि के जातकों को नवीन कार्यों की शुरुआत करना चाहिए एवं किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होना चाहिए लाभकारी रहेगा तथा आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3