TEC NEWS. व्हाट्सएप इस्तेमाल तो लगभग सारे स्मार्टफोन यूजर्स करते है। आज के समय में व्हाट्सएप एक संपर्क का सबसे अच्छा माध्यम है। चाहे मैसेज की बात करें या फिर स्टेटस, वीडियो कॉल हर तरह से यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है। कई लोग तो व्हाट्सएप के माध्यम से आमंत्रण व कई जरूरी मैसेज भी भेजते है। अलग-अलग ग्रुप में एक साथ कई लोगों को जोड़कर उसमें गॉसिब से लेकर काम की बातें भी करते है। लेकिन अक्सर मोबाइल में व्हाट्सएप यूज करते समय कई बार मैसेज भेजने के तुरंत बाद डिलीट कर देते है। जिसे आप पढ़ नहीं पाए हो। ऐसे में इसे वापस पाना काफी मुश्किल होता है। किसी थर्ड पार्टी एप के माध्यम से इसे वापस लाने का प्रयास किया जाता है। लेकिन इसे व्हाट्सएप एक फीचर से भी वापस लाया जा सकता है।
बता दें, व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर है। जो यूजर्स को काफी पसंद है और उनके लिए काफी उपयोगी है। लेकिन व्हाट्सएप में एक फीचर है डिलीट फॉर एवरीवन इससे कोई भी व्यक्ति मैसेज भेजकर उसे डिलीट भी कर सकता है और जब ऐसा होता है तो हमें जानने की इच्छा होती है कि क्या डिलीट किया गया है।
यहीं किसी थर्ड पार्टी एप के सहारे लोग जानने का प्रयास करते है जो काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। ऐसे में एंड्रॉयड मोबाइल के एक खास फीचर के माध्यम से मैसेज को वापस लाया जा सकता है। ये फीचर मोबाइल में इन बिल्ट होता है। इसके माध्यम से डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ा जा सकता है।
सिर्फ मैसेज ही पढ़ें जा सकते हैं
इसमें व्हाट्सएप से डिलीट किए गए मैसेज को ही देखा जा सकता है। लोग वीडियो व फोटो को भी देखना चाहते हैं तो इसके माध्यम से नहीं हो सकता है। इसमें सिर्फ और सिर्फ डिलीट किए गए मैसेज को ही देख सकते है। ये फीचर एड्रॉयड 11 और इससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन में ही मिलता है।
ऐसे पढ़ सकते हैं मैसेज को
स्बसे पहले फोन को ओपन करना होगा और फोन की सेटिंग में जाए। फिर नोटिफिकेशन पर टैप करें। इसके बाद मोर सेटिंग्स पर जाएं। फिर नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाएं। फिर स्क्रीन में नजर आ रहे टॉगल को ऑन कर दें। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको 24 घंटे के भीतर डिलीट किए गए मैसेज दिख जाएंगे।