DELHI. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल में की गई बर्बरता के बाद शुरू हुए इजराइली हमले अब रुक सकते हैं। बंधकों की रिहाई तक हमले जारी रखने की कसम खाने वाले इजराइल के सामने पिछले दिनों हमास घुटने टेकते नजर आया। लंबे समय तक अकड़ दिखाने के बाद और तमाम पैंतरे आजमाने के बाद भी जब इजरायल ने हमले नहीं रोके तो हमास ने हमले न करने पर बंधकों को छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार 31 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया कि इज़राइल ने सीजफायर प्लान को मान लिया है जो तीन फ़ेज में होगा। बाईडेन का मानना है कि हमास में अब इज़राइल पर और हमले करने की ताक़त नहीं बची है।
अमेरिका में होने वाले इस साल के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने कैंपेन को एक जीवनदान देने के लिए जो बाइडेन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम में एक बड़ा दावा किया है। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने दावा किया कि इज़राइल सभी बंधकों की रिहाई के बदले जंग ख़त्म करने को तैयार है। इससे पहले इज़राइल-हमास जंग में इज़राइल का समर्थन करने पर राष्ट्रपति जो बाईडेन की काफ़ी आलोचना हो रही थी।
तीन फ़ेज में सीजफायर, पहले चरण में गाजा से लौटेगी इजरायली सेना
इज़राइल के प्रस्तावित प्लान के मुताबिक़ सीजफायर 3 फ़ेज में होगा। पहला फ़ेज 6 हफ़्ते चलेगा। इसमें गाज़ा की आबादी वाले इलाक़े से इज़राइली सेना लौटेगी और हमास को इज़राइली महिला और बुजुर्ग बंधकों को रिहा करना होगा। इसके बाद इज़राइल भी उनकी जेलों में क़ैद फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा करेगा।
दूसरे फेज में सभी बंधकों को करना होगा रिहा
दूसरे फ़ेज में हमास को सैनिकों समेत इज़राइल के सभी बंधकों को रिहा करना होगा और बदले में इज़राइली सेना पूरी तरह से गाज़ा पट्टी को ख़ाली कर देंगे।
तीसरे फेज में बंधकों के शवों को लौटाया जाएगा
तीसरे और अंतिम फ़ेज में जंग में मारे गये बंधकों के शवों को लौटाया जाएगा। गाज़ा में बमबारी के दौरान टूटी इमारतों के मलबों को साफ़ किया जाएगा और गाज़ा को फिर से पुनःनिर्मित एवं पुनर्स्थापित करने का 3 से 5 साल का प्लान शुरू होगा।
सीजफायर को रुकवाने अड़ंगा डाल सकते है कुछ इज़राइली नेता
बाईडेन ने अपने भाषण में ये शंका ज़ाहिर की है कि सीजफायर डील को रुकवाने की कुछ इज़राइली नेताओं की मंशा हो सकती है। हो सकता है कि इज़राइल के बहुत से नेता इस डील को ना मानें। नेतन्याहु सरकार के कुछ लोग पहले भी ये साफ़ कर चुके हैं कि वो गाज़ा पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। उनकी मंशा इस जंग को खत्म ना करने की रही है। बाइडेन की इस बात को कहने के पीछे नेतन्याहु सरकार में शामिल कट्टरपंथी पार्टी के नेता और इज़राइल नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेन ग्विर का वह बयान है जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर हमास के खात्मे के बिना जंग रुकी तो वो नेतन्याहु सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।
नेतन्याहु के साथ साथ सीजफायर से हमास के नेता याह्य सिनवार को भी होगा फ़ायदा
हमास इससे पहले भी कई मौको पर सीजफायर करने की माँग कर चुका है अब देखना होगा की इज़राइल के इस तीन फ़ेज के प्रस्ताव को हमास स्वीकार करता है या नहीं। हमास के नेता याह्य सिनवार अपने परिवार के साथ गाजा की सुरंगों में छिपा हुआ है और अगर सीजफायर का यह प्रस्ताव आगे बढ़ता है और कुछ दिनों में जंग रुकने का ऐलान होता है तो सुरंगों में छिपे वो और उनका परिवार बच सकते हैं वहीं सीजफायर होने से हमास को इज़राइली बंधक छोड़ने होंगे जिससे इज़राइली राष्ट्रपति नेतन्यहू की साख बचेगी और नेतन्यहू के सत्ता में बने रहने की संभावनाएँ भी बढ़ सकती हैं।