AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले सरगुजा संभाग के हजारों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अब लामबंद हो चुके हैं। अंबिकापुर के राजमोहनी भवन में संभाग के सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने लामबंद होकर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा से मुलाकात की और प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय के नाम सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारी संघ की मांग को लेकर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने कहा है कि उनकी मांगों को सीएम विष्णु देव साय तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही विधायक ने इसको जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन भी दिया है।
आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के संभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि आज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर परेशानियों से जूझ रहा है। जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज सरगुजा संभाग अंतर्गत शासकीय विभागों में दैनिक और मासिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को अब तक श्रम राशि का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण अधर में लटका हुआ है। जिसको जल्द ही पूरा कर इसका स्थायीकरण करना चाहिए।
साथ ही ईपीएफ और जॉब सुरक्षा प्रदान करते हुए सेवा पुस्तिका संधारित कर वरिष्ठता सूची संधारित करना चाहिए। प्रत्येक विभाग के वेबसाइट एवं ई-कोष वेबसाइट के एम्प्लॉय डैशबोर्ड में ऑनलाइन प्रविष्टि आदेश जारी करना चाहिए। क्योंकि दैनिक वेतन भोगियों की यह मांग नियमितीकरण और स्थायीकरण विगत 10 से 15 वर्षों से लंबित है। जिसको लेकर शासन को वरिष्ठता के आधार पर नियमितीकरण और स्थायीकरण आदेश जल्द ही जारी करने की ज़रूरत है।
इस पूरे मामले में दैनिक वेतन भोगियों का पक्ष रखते हुए सामरी से भाजपा विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने बताया कि दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारी संघ के इस मोर्चे में शामिल होने आई हूं। इनकी सभी मांगों को सीएम विष्णुदेव साय के पास रखकर इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। ताकि इनका हक इन्हे मिल सकें।