NEW DELHI/ RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर समेत कई शहरों का तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंच चुका है तो वहीं देश के कई शहरों का पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। इस दौरान हमें अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों का भी ध्यान रखना होगा। बता दें कि गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही एयर कंडीशनर जैसे उपकरणों से जुड़ी ज्यादा गरम होने की घटनाएं सामने आई है। ऐसे में स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं। ऐसे में आपको अपने फोन की ज्यादा देखरेख करने की जरूरत होती है।
ऐसे रख सकते हैं अपने स्मार्ट फोन का ध्यान
फालतू ऐप्स बंद करें: बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स चुपचाप आपकी बैटरी खत्म कर सकते हैं और गर्मी पैदा कर सकते हैं। नियमित रूप से उन ऐप्स को बंद करें जिनका आप सक्रिय रूप से उपयोग नहीं कर रहे हैं।
चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल: इसके अलावा एक साथ चार्ज करने और उपयोग करने से बचें। प्लग इन होने पर अपने फोन का उपयोग करने से गर्मी पैदा हो सकती है। अपने फोन को तब चार्ज करें, जब वह ठंडा हो और उपयोग में न हो।
केस को हटा दें: अगर आपका फोन ज्यादा गर्म लगता है, तो ठड़ा करने के लिए केस को हटा दें। हालांकि, रोजाना सुरक्षा के लिए इसे वापस लगाना न भूलें।
सीधी धूप से दूर रहें: अपने फोन को धूप से बचा कर रखें। सीधी धूप आपके फ़ोन के लिए हीट लैंप की तरह काम करती है। जब भी संभव हो इसे छाया में रखें।
अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करें: इसके अलावा समय-समय पर अपने फोन के सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें। ऐसा करने से आपका फोन बेहतर प्रदर्शन और बैटरी दक्षता सुनिश्चित करता है, जिससे कम गर्मी पैदा होती है।
पावर सेविंग मोड: जब आपके फोन का इस्तेमाल न हो, तो बैटरी पर पड़ने वाले तनाव और गर्मी को कम करने के लिए पावर-सेविंग मोड ऑन कर लें। इससे आपका फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी।
सिग्नल का रखें ध्यान: आपको बता दें कि कमजोर सिग्नल आपके फोन को कनेक्शन बनाए रखने के लिए ज्यादा क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर सकता है, जिससे फोन ज्यादा गरम हो सकता है। ऐसे में खराब सिग्नल वाले क्षेत्रों में एयरप्लेन मोड का उपयोग करने पर विचार करें या बेहतर नेटवर्क में जाएं।