MAHASMUND. छत्तीसगढ़ में अब एक और समाज विरोध में उतर गया है। मरार पटेल समाज ने ग्राम नांदगांव में समाज के ही एक युवक की हत्या मामले में एस पी कार्यालय का घेराव कर दिया । समाज के लोगों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की।
दरअसल, ग्राम नांदगांव के रहने वाले पूनम पटेल की 18 मार्च 2024 को गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद लाश को गांव के तालाब में डाल दिया गया था । मामले में कोतवाली पुलिस ने
नांदगांव के निवासी आरोपी प्रेम जांगड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पर ग्रामीण और समाज के लोगों का आरोप है कि पूनम पटेल की हत्या में एक व्यक्ति नहीं बल्कि और भी लोग शामिल हैं। इसलिए निष्पक्ष जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाये ।
इसी मांग को लेकर एक बार पहले भी समाज के लोग पुलिस को ज्ञापन सौंप चुके हैं । मांग पर कोई सुनवाई होती न देख आज फिर समाज के लोग व ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया । समाज के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर अपनी मांग रखी । एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया,तब जाकर समाज के लोगों ने घेराव समाप्त किया।
हत्या के इस मामले में मरार समाज के जिलाध्यक्ष का कहना है कि पूनम की हत्या में और लोग भी शामिल हैं, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं एसडीओपी का कहना है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो अपना जुर्म कूबल लिया है । समाज की मांग पर दोबारा जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी।