BILASPUR. कक्षा 12वीं की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम से पूरी करने के बाद डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब ओपन मुक्त विश्वविद्यालय में डिस्टेंस मोड में भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का अवसर देगी। विश्वविद्यालय के कुलपति के मार्गदर्शन में हिन्दी मीडियम के साथ ही अंग्रेजी भाषा में पुस्तकों का प्रकाशन किया जा रहा है।
बता दें, बहुत से युवा कार्य करते हुए पढ़ाई को डिस्टेंस मोड में करते हैं। ऐसे में हर कोई हिन्दी मीडियम में पढ़ाई नहीं करना चाहता है। बहुत से युवा है जो अंग्रेजी मीडियम से अपनी पढ़ाई करना चाहते है। अब दो भाषाओं में परीक्षा का माध्यम बनाने से युवाओं को अपने सपने पूरे करने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
छात्रों के भविष्य के लिए प्रयास
विश्वविद्यालय का उद्देश्य इंग्लिश मीडियम में शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन छात्रों के भविष्य को भी ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाया है। इस नई सुविधा से न केवल शहरी क्षेत्र के छात्रों को बल्कि प्रदेशभर के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी फायदा होगा।
जो अक्सर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संघर्ष करते थे अब उनको पढ़ने के लिए अंग्रेजी में स्टडी मटेरियल नहीं मिलता था अब ओपन यूनिवर्सिटी के प्रयास से उनको अच्छा मौका मिलेगा।
अंग्रेजी डिमांड को देखते हुए फैसला
विश्वविद्यालय में हिन्दी माध्यम से पुस्तकों का प्रकाशन कर स्टडी मेटेरियल दिया जाता रहा है। वहीं आज के समय में अंग्रेजी विषय को लगभग हर क्षेत्र में काफी महत्व दिया जा रहा है। ऐसे में समय के मुताबिक अंग्रेजी के स्टडी मटेरियल दे कर युवाओं को आज के समय के लिए तैयार करना है।