DELHI. नीतीश कुमार की जितनी चर्चा भारत में चल रही है उतनी ही अब पाकिस्तान में भी शुरू हो गई है। अमेरिका की धरती में T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। 6 जून को पाकिस्तान और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के बीच हुए मैच में अमेरिका ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर तक खींच लिया। इसके बाद रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है। पाकिस्तान की हार के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के बीच नीतीश कुमार की चर्चा ज़ोरों से है।
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में 2 जून से T20 वर्ल्ड कप खेल जा रहा है। इसमे भारत सहित अलग-अलग देशों की 20 टीम भाग ले रही हैं। 6 जून को हुए पाकिस्तान और अमेरिका के मैच में एक बड़ा उलटफेर करते हुए एक बार की T20 वर्ल्ड कप विनर पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में पटखनी दे दी। क्रिकेट जगत में हुए कुछ बड़े उलटफेरों में ये एक चौंकाने वाला उलटफेर माना जा रहा है।
क्या हुआ इस रोमांचक मुक़ाबले में
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए साधारण प्रदर्शन किया। एक कमजोर टीम मानी जा रही यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान बाबर आज़म और हरफ़नमौला खिलाड़ी शदाब ख़ान ने क्रमशः 44 और 40 रनों की पारी खेली अमेरिका की तरफ़ से नॉस्थूश केंजिंगे ने 3 विकेट और भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ स्टीवन टेलर और कप्तान मोनांक पटेल ने 36 रनों की साझेदारी की। 36 रन पे स्टीवन टेलर के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद आए एंड्रिज गौस ने कप्तान मोनांक पटेल के साथ मिलकर 78 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 13.1 ओवर में 104 रनों तक पहुँचाया। एंड्रिज गौस ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
क्यों चर्चा में है नीतीश कुमार
13.1 ओवरों में 104 रन बनाने के बाद लगने लगा था की ये मैच अमेरिका आसानी से जीत कर क्रिकेट जगत में एक बड़ा उलटफेर कर देगा। कप्तान मोनांक पटेल को मोहम्मद आमिर ने एक ओवर बाद ही 14.1 ओवर में रिज़वान के हाथों कैच आउट कर दिया। इसके बाद अमेरिका की तरफ़ से बैटिंग को आये 30 वर्षीय नीतीश कुमार। नीतीश कुमार ने एरोन जोन्स के साथ अच्छी साझेदारी की और मैच आख़िरी ओवर तक ले गये। पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए अमेरिका के बल्लेबाज़ो को रोक के रखा। इसके कारण आख़िरी ओवर में अमेरिका को जीत के लिये 15 रन चाहिए थे। आख़िरी गेंद में अमेरिका को जीत के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी और स्ट्राइक पर थे नीतीश कुमार जिन्होंने आख़िरी गेंद में चौका मार के मैच को टाई करवा दिया और फ़ैसला सुपर ओवर में चला गया।
सुपर ओवर में जीता अमेरिका
सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका की तरफ़ से हरमीत सिंह और एरोन जोन्स की जोड़ी ने मोहम्मद आमिर की गेंदबाज़ी में 18 रन बनाये। इसके बाद बैटिंग करने आयी पाकिस्तान के इफ़्तिख़ार अहमद और फ़ख़्र ज़मान को रोके रखा। मैच के सबसे महत्वपूर्ण समय में गेंदबाज़ी करने आये भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 13 रन पर रोक दिया
भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने लगाई पाकिस्तान की लंका
गुजरात के आनंद में जन्मे अमेरिका की टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 50 रन बनाये। वे इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने। सुपर ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय मूल के मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवलकर ने 13 रनों पर पाकिस्तान को रोकते हुए ये मैच अमेरिका की झोली में डाल दिया।