DESH VIDESH. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद एनडीए गठबंधन के साथ एक बार फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी ने शपथ ली है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है। पहले के दो कार्यकाल कैसा रहा यह बताने की जरूरत नहीं है। वहीं तीसरी बार पीएम पद की शपथ के बाद प्रधानमंत्री ने पहला कार्य देश के किसानों के हित के लिए काम किया। उन्होंने पहले दिन किसान निधि के लिए 20000 करोड़ की राशि जारी करने हस्ताक्षर किया।
बता दें, रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लिया। इसके बाद सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। पहले दिन ही उन्होंने कई अहम फाइल पर साइन किया। इससे सबसे खास पीएम किसान निधी की 17वीं किस्त जारी करने के लिए पहला साइन उसी फाइल पर किया।
यह फैसला किसानों के हित में है। एक अच्छे काम से अपने कार्यकाल की शुरुआत की और उन्होंने अपनी सरकार की किसानों के लिए प्रतिबद्धता को जताया। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस किसान कल्याण पर है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।
9.3 करोड़ किसानों को होगा लाभ
पीएम किसान निधि से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत लगभग 20000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
क्या है पीएम किसान निधि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में कार्य करते हुए 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को 2000 की तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
जो सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को शामिल किया गया था लेकिन अब देश के सभी किसान पीएम सम्मान किसान निधि योजना का लाभ उठा सकते है।
28 फरवरी को मिली थी 16वीं किस्त
इस योजना के तहत वर्ष 2024 में ही 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की गई थी। नए कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली फाइल पर साइन कर 17वीं किस्त किसानों को देने जारी किया है।