TEC NEWS. गूगल सर्च इंजन तो है ही इसके अलावा वह बहुत से सर्विस अपने यूजर्स को देती है। ऐसे में जीमेल एक खास सर्विस में से एक है। एंड्रॉयड मोबाइल बिना जीमेल के शुरू भी नहीं हो सकता है। किसी भी एप में बिना जीमेल के आईडी नहीं बनती है। ऐसे में देखा जाए तो हर एक कंपनी व एप के मैसेज सभी जीमेल पर ही आते है। इस वजह से जीमेल का स्पेश फुल हो जाता है। इसके लिए यूजर्स परेशान भी रहते है लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आसानी से कुछ आसान ट्रिक से स्पेश को खाली कर सकते हैं।
बता दें, जीमेल सबसे यूज फुल सर्विस है गूगल का सबसे लोकप्रिय और सबसे काम की सर्विस मानी जाती है। इसमें अक्सर मैसेज बॉक्स में मैसेज आते हैं। जिससे मैसेज बॉक्स कब फुल हो जाता है पता ही नहीं चल पाता है। बहुत से लोग परेशान हो जाते है मैसेज को डिलीट करने में लेकिन इसे डिलीट करने या स्पेश को खाली करने का आसान ट्रिक है।
15 जीबी का फ्री स्टोरेज
गूगल जीमेल यूजर्स को मेल बॉक्स में 15 जीबी तक का फ्री स्टोरेज देती है। इसके बाद जब स्टोरेज फुल होता है तो उसके बाद इसके लिए चार्ज भी करती है। लेकिन हर कोई स्टोरेज के लिए प्रीमियम नहीं ले सकता है। ऐसे में मैसेज को डिलीट करना भी एक टास्क की तरह होता है।
इस तरह से कर सकते हैं मैसेज को ट्रैश
स्पैम और ट्रैश को बिल्कुल ना भूले ये फोल्डर ईेल की ग्रेबयार्ड जैसी होती हैं, जो चुपचाप जगह घेरती है। इन्हें नियमित रूप से खाली करने से आप अपना काफी स्टोरेज सिक्योर कर सकते है। इसके अलावा कई बार हमारे मैसेज बाक्स में ऐसे मेल आते है जो काम के होते ही नहीं है। उन्हें डिलीट करने के बाद भी वे बार-बार मैसेज भेजते है। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका होता है। ऐसे चैनल या एप को अनफॉलो या अनसब्सक्राइब कर लें।
क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल
कई बार मेल में मैसेज जरूरी होते है ओर डिलीट नहीं कर सकते है। ऐसे कंडिशन में मैसेज को सेव रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे भी स्टोरेज स्पेश कम हो जाएगा और जीमेल में मेल आते रहेंगे।