BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट के यूआरएम-3 में हुए एक हादसे में ठेका श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ठेका श्रमिक उदयराम साहू वैगन के बीच कपलिंग कर रहा था। शंटिंग के दौरान वेगन रोल होने की वजह से उसके सिर में चोट लगी और उसके बाद उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान, वेगन रोल होने की वजह से वह बीच में फंस गया और उसके सिर पर गहरी चोट लगी। जिससे काफी खून बह गया। उदय को वहां मौजूद साथियों ने मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई।
मृतक उदय वर्कस्टेशन, टीएंडडी विभाग में शंटिंग स्टाफ था और वह खुर्सीपार का रहने वाला था। और पिछले 15 साल से यह काम कर रहा था। इधर घटना की खबर लगते ही विभाग में हड़कंप मच गई और आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
दो हफ्ते पहले हादसे में चार मजदूर हुए थे जख्मी
इसके दो हफ्ते पहले भी कोक ओवन नंबर 8 में हादसा हो गया था। यहां पर 4 मजदूर जख्मी हो गए थे। भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन 8 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कार्य के दौरान ही हादसा हुआ है। 4 ठेका मजदूर चोटिल हुए हैं। चारों जख्मी मजदूरों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार किया जा रहा है।
भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिकों के मुताबिक कोक ओवन की बैटरी नंबर 8 के आर्च को तोड़ते समय हादसा हुआ था। आर्च ढह गया। इसकी चपेट में ठेका मजदूर उलसी बाई साहू, अशोक पंडित, लोकनाथ, भीखम साहू आ गए और जख्मी हो गए हैं। उलसी और भीखम का पैर और हाथ फैक्चर हुआ है। अशोक पंडित और लोकनाथ का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।