BILASPUR. ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के बाद बास्केटबाल खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को सामने लाने का अवसर पर प्रदान करने बास्केटबाल लिटिल लीग का आयोजन किया गया है। इसमें पहले दिन दो मुकाबले में ईगल फैंस व नो रूल्स ने अपने विरोधियों को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बता दें, जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। दो महीने तक प्रशिक्षण देने के बाद अब प्रशिक्षण दिए गए खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को अवसर देते हुए लिटिल लीग प्रतियोगिता कराई जा रही है।
इसमें लिटिल लीग प्रतियोगिता में पांच टीम खेल रही है। इसमें जार्डन 11, नो रूल्स, रूल्स ब्रेकर, कोबरा काई, ईगल फैंस टीम शामिल है। इसमें पहला मैच कोबरा काई बनाम ईगल फैंस व कोबरा काई के बीच हुआ। यह मैच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा।
ईगल फैंस ने कोबरा काई को 35-24 के अंतर से मात देकर जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैंच नो रूल्स व जार्डन 11 के मध्य खेला गया। इसमें नो रूल्स ने 29-24 के अंतर से जीत दर्ज की। इस टीम में सागर वाधवानी, सुशांत यादव, आदित्य सिंह, ऋत्विक सिंह ने बहुत अच्छा खेल प्रदर्शन किया।
मैच के निर्णायक सौम्य संतवानी, हिमांशु कामले रहे। मैच के दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी विमल राय, बास्केटबाल संघ के सचिव डॉ.सुधीर जायसवाल, आनंद सिंह, सीनियर खिलाड़ी मोहन निषाद, विकास गोरख, अमित पिल्ले, ऋषभ हडलेस्कर, श्रेयांशु कौशिक, अर्पण मिश्रा, अर्पित मिश्रा, राहुल हडलेस्कर, विशाल टंडन, अमन तिवारी, गूंजा केसरवानी, हर्ष सिंह, शुभम यादव शामिल रहे।
हर साल कराया जाता है लीग
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को खेल से जोड़ने शासन प्रशिक्षण व अभ्यास शिविर कराती है। इसमें दो महीने तक प्रशिक्षण के बाद लीग कराते हुए बच्चों की प्रतिभाओं को अवसर दिया जाता है।