RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत प्रदेश के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए मई में लॉटरी निकाली गई थी। इसके आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। 30 जून तक संबंधित स्कूलों में प्रवेश होंगे। जबकि आरटीई के अनुसार दूसरे चरण में प्रवेश के लिए 1 जुलाई से फार्म भरे जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक राज्य में आरटीई की 52 हजार से अधिक सीटें हैं। पहले चरण में करीब 42 हजार सीटें बांटी गई हैं। इसमें से बड़ी संख्या में छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं। जिन बच्चों को सीटें मिली है, उन्हें संबंधित प्रवेश देंगे। स्कूल इन्हें एडमिशन देने में आनाकानी करते हैं, या पैरेंट्स को परेशान करते हैं तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
रायपुर जिले के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई की साढ़े पांच हजार सीटें हैं। इनमें एडमिशन के लिए 19 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। हालांकि, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद साढ़े आठ हजार आवेदन निरस्त हुए। जानकारी के मुताबिक दस्तावेजों की कमी, पात्रता नहीं होने समेत अन्य कारणों से यह आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। दूसरे चरण के तहत प्रवेश के लिए फिर 1 जुलाई से आवेदन मंगाए जाएंगे। जबकि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अनुसार 22 जुलाई से 31 जुलाई तक एडमिशन दिए जाएंगे।
दूसरी ओर, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की ओर से एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। यह दो वर्षीय एमबीए कोर्स है। जिसे अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता है। किसी भी विषय में स्नातक करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसी तरह मेंटल हेल्थ पर पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। मनोविज्ञान, सामाजिक कार्य, डेंटल सर्जरी, नर्सिंग या एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, योग, और प्राकृतिक चिकित्सा के यूजी-पीजी के छात्र इस कोर्स के लिए एडमिशन फार्म भर सकते हैं। यह एक साल का कोर्स है। इसमें प्रवेश के लिए छात्र साल में दो बार आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस तीन सौ रुपए है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।