BILASPUR. प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है। वहीं भीषण गर्मी में बार-बार लाइट कटने की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं। हर दिन कम से कम एक से दो बार लाइट कट ही जा रही है। बिजली विभाग इसे सुधारने का प्रयास भी कर रहा है। यहीं कारण है कि इंजीनियर ने लाइटमैन को सुधार कार्य के लिए खंभे पर चढ़ने को मजबूर कर दिया। बिना सेफ्टी के जबरन लाइटमैन को खंभे पर चढ़ाया इतना ही नहीं लाइट कटने की बात भी कही, लेकिन जब लाइट मैन ने तार को छूआ तो करंट के चपेट में आ गया और उसका हाथ जल गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बता दें, भीषण गर्मी में ओवरलोड के कारण शनिचरी बाजार के पास ट्रांसफार्मर में गुरुवार की शाम ब्लास्ट हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की थी।
इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर विभाग के लाइनमैन और संविदा कर्मचारी मौके पर पहुुंचे। वहां विभाग के इंजीनियर भी मौजूद थे। उन्होंने बिजली सप्लाई बंद किए बिना ही कर्मचारियां को सब स्टेशन के खंभे में चढ़कर तार को जोड़ने के लिए कहा।
बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी रोहित कुमार ध्रुव के मुताबिक इंजीनियर ने जब उसे खंभे पर चढ़ने के लिए कहा तब उसने बिना सेफ्टी के खंभे में चढ़ने से मना किया।
लेकिन इंजीनियर ने कहा कि लाइट सप्लाई बंद है। जब वह खंभे पर चढ़ा तो तार छूते ही करंट से हाथ जल गया।
इस हादसे में उसके कपड़े भी जल गए। आनन-फानन में वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे किसी तरह नीचे उतारा और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए।