INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:51 बजे से 17:31 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 18 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे तथा परिवार के साथ समय बिताएंगे। पुरानी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे तथा कोर्ट कचहरी के मामलों में भी लाभ प्राप्त करेंगे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को मन की बात किसी से नहीं करनी चाहिए तथा प्रैक्टिकल सोच रखनी चाहिए उचित होगा। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होने के योग हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी अनुभवी लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातक को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तथा आज आत्म चिंतन में लगेंगे, जिससे आ रही समस्याओं का निदान प्राप्त हो सकता है एवं मानसिक तनाव दूर करने का स्वयं से प्रयास करेंगे। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज रुके हुए काम करने का अवसर प्राप्त होगा तथा आ रही बाधाएं दूर होगी। बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिता सकते हैं तथा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातक अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे तथा अधिकतर समय परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। आज ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे तथा कहीं लंबी दूरी की यात्राएं भी करेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग रहेंगे आर्थिक लाभ भी हो सकता है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातक का समय अपनों से मिलने में खर्च होगा तथा पुराने मित्र से मुलाकात होगी जहां आपके विचार विमर्श हो सकते हैं एवं दिनचर्या को सुखद बनाने से संबंधित विचारों का समावेश समाहित होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज कड़ी मेहनत करनी चाहिए तथा कोई भी काम को व्यवस्थित करने का प्रयास करना चाहिए उचित होगा। घर में अधिक समय बिताने में समर्थ होंगे तथा खुशनुमा पल प्राप्त होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 6
धनु – धनु राशि के जातक ग्रह स्थिति अच्छी होने से बड़े व्यापार की ओर अग्रसर होंगे तथा बड़े इन्वेस्टमेंट करने में समर्थ होंगे। बड़ों की राय मशवरा लेकर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना भी लाभकारी रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को आज का दिन शुभ रहेगा तथा सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी तथा आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने के योग हैं एवं आपका विनम्र स्वभाव आपको आगे ले जाएगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातको को प्रॉपर्टी की खरीद–फरोख्त संबंधी कार्य संपन्न होंगे तथा खास लोगों से मुलाकात भी आपके लिए विशेष रहेगी, जिसमें आपकी वार्तालाप अच्छी होगी और आप सकारात्मक रहेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
मीन- मीन राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा तथा प्रतिस्पर्धा में आप सफल हो सकते हैं। आज ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, इसलिए बड़े काम करने में भी आपको सफलता मिलेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9