DESH VIDESH. सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएम किसान योजना के माध्यम से प्रति वर्ष प्रत्येक किसान को 6 हजार रुपये की राशि देती है। इस योजना के तहत अभी तक 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़े हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के प्रथम दिवस ही इसकी किस्त जारी करने के लिए हस्ताक्षर किया था। यह 17वीं किस्त होगी जो 18 जून यानी की आज जारी की जाएगी।
बता दें, पीएम किसान योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। इस योजना में जुड़े किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की राशि 3 किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक किस्त में 2 हजार की राशि इस योजना से जुड़े सभी कृषकों के खातें में दी जाती है। भारत के कृषक इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
इस तरह से करें चेक
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको भी 17वीं किस्त का रुपए मिलेगा। इसकी जानकारी ऑनलाइन ली जा सकती है। किसान अपना स्टेटस भी चेक कर सकते है। इसके लिए पीएम किसान की वेबसाइट पर उपलब्ध बेनिफिशियरी लिस्ट देखकर यह पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं।
कई बार कुछ दिक्कतों के चलते पीएम किसान योजना की किस्त के पैसे खाते में नहीं आते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान की गई गलती के कारण ऐसा होता है। लेकिन इसे सुधारा भी जा सकता है।
किसानों की मदद के लिए है हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान योजना से संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ई मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते है। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर-1552261 या 1800115526 या फिर 011-2381092 के माध्यम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।