INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:09 बजे से 15:49 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 13 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – मेष राशि के जातकों को आज अपनों का दिल जीतना होगा तथा प्रॉपर्टी के क्षेत्र में आज आपकी अपने भाई बहनों से चर्चा हो सकती है, जो सकारात्मक सिद्ध होगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने किसी पुराने सगे संबंधी से मुलाकात होगी तथा पत्नी के साथ अधिक वक्त बीतेगा, जो पुरानी बीती बातों को भूलाएगा तथा मन में प्रेम जागृत करवाएगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने जीवन के बहुमूल्य पक्ष को धारण करके आगे बढ़ेंगे तथा अपने माता-पिता के साथ अधिक वक्त बिताएंगे, जो सुकून भरा होगा। नारायण कवच का पाठ करेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातक अपने अनुसार आज के दिन का अनुभव करेंगे तथा मन मुताबिक कार्य होने से मन प्रसन्न होगा अपने मित्रों के साथ होली का पर्व मनाने में व्यस्त हो सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को शिक्षा का क्षेत्र लाभकारी हो सकता है तथा शिक्षा संबंधी व्यापार भी फलीभूत होने के योग रहेंगे। किसी मित्र से आर्थिक सहायता हो सकती है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी भी व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक कर्ज लेना पड़ सकता है एवं जल्दबाजी में कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है सावधान रहे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातक अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नए आयाम का प्रयोग करें एवं किसी नए व्यापारियों से जुड़ने का प्रयास करें लाभ होने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक अपने पिता के व्यापार को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे तथा आर्थिक लाभ भी प्राप्त करेंगे। पुराने व्यापारियों का सहयोग प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को समय अनुकूल होने से बड़े फैसले होने चाहिए तथा प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए उचित रहेगा। आज मुहूर्त भी अच्छा है इसलिए वाहन के आगमन से घर में खुशियां आएंगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान देना चाहिए तथा बाहर के खान-पान से बचना चाहिए। गरम ठंडा खाने में आ सकता है तथा किसी अनजान व्यक्ति से कहां सुनी हो सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को परिवार से संबंधित कार्य के लिए बाहर जाना पड़ सकता है तथा वैवाहिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होने से प्रसन्नता बढ़ सकती है। घरेलू मामलों में सावधानी बरतें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
मीन – मीन राशि के जातकों को व्यापार के लिए नए आयाम का प्रयोग करना चाहिए तथा मीडिया से जुड़कर रहना चाहिए बड़े लाभ होने के योग रहेंगे। आज आपका कोई बड़ा इंटरव्यू लाभकारी रहेगा। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4