INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:37 बजे से 17:22 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 11 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आर्थिक गतिविधियों पर काम करने की आवश्यकता है तथा सुचारू रूप से हर काम में अपना अनुभव काम आएगा एवं राजनीतिक पक्ष मजबूत होगा। विद्यार्थी जीवन में लाभ मिलने के योग हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ा अध्ययन करना चाहिए। नए अवसर मिलने के योग हैं तथा अधूरे सपने पूरे करने का योग बनेगा। विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातक किसी प्रकार के प्रलोभन में आकर कोई निर्णय ना लें, अपने दिल की सुने, यदि अच्छा लगे तो निर्णय लेवे तो उचित रहेगा। प्रबुद्ध व्यक्तियों से सुझाव लेना लाभकारी रहेगा, जिससे बेहतरीन नतीजे सामने आएंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को जीवन में उत्साहवर्धक काम करने को मिलेगा तथा नई उम्मीदों पर खड़े उतर सकते है। सगे संबंधियों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। मांगलिक आयोजन में जाना भी आपके लिए आनंददायक रहेगा। गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों को पुराने संबंधों एवं साथी के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए तथा अपने स्वभाव को बदलना चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी अनुबंध को लेकर कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं जो आपके हित में होंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में निवेश करना चाहिए। प्रापर्टी संबंधी क्षेत्र में खासा लाभ प्राप्त करने के लिए प्रॉपर्टी खरीदना चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर भी अच्छा रिजल्ट सामने आने वाले हैं । ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातक किसी गंभीर समाधान को ढूंढने के लिए निकलेंगै, मुश्किल से मुश्किल सवाल को हल करने में समर्थ होंगे। अपनी सामर्थ्य के अनुसार कार्यभार लेवे अन्यथा आलस्य एवं टेंशन बढ़ सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रात्रि एवं शुभ अंक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को सभी कार्य पूर्ण करना चाहिए तथा अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे। किसी वृद्ध व्यक्ति के द्वारा सही दिशा प्राप्त हो सकती है तथा ग्रहस्थ जीवन में खुशियां प्राप्त कर सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को अजनबी लोगों से दूरी बनानी चाहिए एवं लव एंड रिलेशनशिप को गंभीरता से लेना चाहिए तो ठीक रहेगा। किसी विषय में आप पारंगत होंगे तथा बधाई के पात्र भी बन सकते हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातक आज थोड़ा अस्तव्यस्त रहेंगे तथा किसी काम को लेकर व्याकुल रहेंगे, जिससे मानसिक टेंशन बढ़ेगा और जीवन में नकारात्मकता बढ़ेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी से मिलने जाना पड़ सकता है तथा व्यापार को लेकर लंबी दूरी की यात्रा भी करना पड़ सकती है। आर्थिक मामलों में थोड़ी कठिनाइयां जरूर आ सकती है परंतु शाम होते-होते लाभ होने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हराया एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने आसपास की परिस्थितियों का मुआयना करना चाहिए तथा विशेष कार्य के प्रति अपनी योजनाएं बनानी चाहिए उचित रहेगा। फाइनेंस संबंधी लाभ मिलने के योग हैं तथा राजनीतिक पक्ष भी मजबूत हो सकता है। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 5