INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:19 बजे से 19:10 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 09 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक कोर्ट कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं तथा पुराने केस उजागर हो सकते हैं। माता-पिता की सेवा करें तथा बुजुर्गों से राय मुशायरा करके ही कार्य करें लाभ होगा। ॐ श्री राम जय राम जय जय राम का जप करे।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को राजनीतिक कैरियर को लेकर ध्यान देना चाहिए तथा बड़े अधिकारी या नेता से मुलाकात करनी चाहिए लाभ होंगे। आज कोई नया पद मिलने के योग बन रहे हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातक रोजगार को लेकर चिंतित हो सकते हैं तथा प्रमोशन के लिए प्रयास कर सकते हैं। दिन शुभ होने से मन में चल रहे सवाल हल होंगे तथा पुरानी समस्याओं का निदान प्राप्त होगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातकों की बड़ी भूल के साथ दिन की शुरुआत हो सकती है, सावधान रहें। प्रॉपर्टी को लेकर किसी प्रकार की चर्चा ना करें अन्यथा कोई विवाद हो सकता है। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातक किसी भी नए व्यक्ति से दोस्ती ना रखें तथा व्यायाम करें। व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलने के योग रहेंगे तथा शाम होने पर पुराने धन की आवक आपको प्रसन्न करेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पेट में किसी प्रकार का दर्द बन सकता है। लंबी दूरी की यात्राओं से बचें तथा जल का सेवन करते रहें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातक का आज का दिन अच्छा है, अपने किसी जान पहचान के व्यक्ति से व्यापार की चर्चा हो सकती है एवं बड़े प्रोजेक्ट मिलने के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को परिवार को समय देना चाहिए तथा संतान के साथ वक्त बिताना चाहिए उचित होगा। जल्दबाजी में कोई फैसला लेना हानिकारक हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातक घबराए नहीं तथा अपनी बातों को अच्छे से रखें। सच को सामने लाना लाभकारी होगा तथा आपके लिए नए अवसर प्रदान करेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने बॉस से कोई उपहार मिल सकता है तथा आपके काम की सराहना हो सकती है। योग्यता के अनुरूप लाभ मिलने के योग रहेंगे। ॐ महादेवाय नमः गजब करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक स्वास्थ्य का स्थान देवे तथा बाहर खानपान से बच्चे। नजदीकी व्यक्तियों से सहायता लेना लाभकारी हो सकता है एवं सुनसान सड़क से जाना दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
मीन- मीन राशि के जातकों को वर्तमान समय अच्छा होने से बड़े इन्वेस्टमेंट करने का समय रहेगा तथा बड़े बुजुर्गों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा एवं आर्थिक लाभ मिलने के योग रहेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7