BILASPUR. शहर में मारपीट, चाकूबाजी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चाकूबाजी की एक घटना सरकण्डा क्षेत्र में हुई। इसमें गन्ना रस दुकान संचालक पर आरोपित युवक ने मिर्च का पावडर आंखों में छिड़ककर चाकू से कई वार कर दिया। चाकू के वार से गन्ना रस दुकान संचालक घायल हो गया और खून से लथपथ हालत में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चौबे कॉलोनी बंधवापारा के पास अटल आवास में रहने वाले मोहम्मद मंसू नूतन चौक पर चाय और गन्ना रस की दुकान का संचालन करते है।
कुछ दिन पहले उनके मकान के सामने बंधवापारा में रहने वाला योगेश यादव और उसके दोस्त नशा कर हंगामा मचा रहे थे। इस पर मंसूर के बेटे फरमान ने युवकों को घर के सामने हंगामा करने से मना किया तो योगेश और उसके साथी विवाद करने लगे।
आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर युवक वहां से भाग गए। इसी बात को लेकर योगेश और उसके साथी फरमान से रंजिश रखे हुए थे। सोमवार को दुकान पर मंसूर और फरमान थे इस दौरान मंसूर शक्कर लेने के लिए किराना दुकान जा रहा था।
तभी नूतन चौक के पास रहने वाले अजय कोरी और योगेश ने फरमान को पकड़ लिया। दोनों ने फरमान की आंखों में मिर्च पावडर छिड़क दिया। फिर योगेश ने उसके सीने और गले के पास चाकू से कई बार वार किया।
इस हममले से खून से लथपथ फरमान जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों को आता देख हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।