BILASPUR. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने शुक्रवार की रात को जमकर हंगामा किया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में हॉस्टल की छात्राओं को जाने से वार्डन ने रोका तब छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा मचाया। छात्राओं में वार्डन के प्रति आक्रोश था हॉस्टल का गेट तोड़ दिया और खूब हंगामा किया। नारे बाजी करती हुई छात्राएं हॉस्टल के बाहर निकल गई।
बता दें, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जिला प्रशासन की ओर से स्वीप मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को जाने से वार्डन ने रोक दिया।
जिससे छात्राएं नाराज हो गई और हॉस्टल के गेट को तोड़ दिया और गुस्से में बाहर निकलकर नारे बाजी करने लगी।
इतना ही नहीं गुस्साएं छात्राओं ने हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को गिनाना शुरू कर दिया।
छात्राएं इतने से नहीं मानी उन्होंने वार्डन के खिलाफ भी खूब कहा। उन्हें हिटलर की तरह बताते हुए हॉस्टल के लंबित मांगों को पूरा करने के लिए कहा। काफी देर तक हंगामा होता रहा।
गिनाने लगी हॉस्टल की कमियां
बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने हंगामे के दौरान हास्टल वार्डन के खिलाफ बातें तो की ही इसके बाद उन्होंने हॉस्टल की कमियां गिनाने लगी हॉस्टल के खाने व अन्य समस्याओं पर भी कहा। इतना ही नहीं हॉस्टल में लिफ्ट नैक टीम को दिखाने के लिए लगाने की भी बात कही।
सुरक्षा कारणों से रोका छात्राओं को
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हुए सड़क हादसे में हॉस्टल की छात्रा अपने सहपाठी के साथ रात में बाइक पर घूमने निकली थी। जिससे सड़क दुर्घटना से उसकी मौत हो गई थी।
इसी वजह से हॉस्टल में उस घटना के बाद से छात्राओं को देर रात आने-जाने की परमिशन नहीं दी जा रही है। इसलिए शुक्रवार की रात को भी उन्हें बाहर जाने से रोका गया। कार्यक्रम रात में था इस वजह से रोका गया।