BHILAI. सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए है। इसमें माइल स्टोन के स्टूडेंट्स का बेहतर प्रदर्शन रहा। दसवी व बारहवी दोनों की कक्षा के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर परचम लहराया है। 10वीं कक्षा में आराध्या गुप्ता ने सबसे अधिक 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं 12वीं में यश जैन 96.7 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहे। बेहरत अंक हासिल कर छा़त्रों ने अपने माता-पिता के साथ ही विद्यालय को गौरवांवित किया है।
बता दें, माइल स्टोन के बच्चों ने एकेडमिक गतिविधियों के साथ ही सीबीएसई बोर्ड में अपना परचम लहराया है। 10वीं में आराध्या गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर सबसे आगे रही। वहीं अडारी देवयानी ने 96.6 प्रतिशत व खुशी ने 95.4 प्रतिशत और वंदन गोयल ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
इसी तरह 12वीं कक्षा में सबसे आगे श्रेयस्क मैत्री ने बायो संकाय में मुख्य विषयों में 96 प्रतिशत वहीं संपूर्ण विषय में 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सबसे आगे रहे। वहीं मैथ्स से प्रियांश आनंद ने मुख्य विषयों में 95.25 प्रतिशत व संपूर्ण विषय में 94.02 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
इसी तरह कॉमर्स में यश जैन ने मुख्य विषयों में 96.75 प्रतिशत व संपूर्ण विषय में 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ.ममता शुक्ला व एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
10वीं व 12वीं का रहा उत्कृष्ट परिणाम
माइल स्टोन में कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम उत्कृष्ठ रहा। इसमें 10वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक चार विद्यार्थियों ने हासिल किया। इसी तरह 90 प्रतिशत से अधिक अंक 22 विद्यार्थियों के रहे और 80 प्रतिशत से अधिक अंक 64 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
वहीं 12वीं कक्षा में प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त 3 बच्चों ने विद्यालय का नाम रौशन किया है। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक 11 विद्यार्थियों के रहे। जबकि 80 प्रतिशत अंक से 40 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है।