RAIPUR. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। विजन ऑफ विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव विशेष रूप से शामिल हुए।
इस सम्मेलन में इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारियों पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि PM मोदी के आग्रह पर ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मोदी जी की सोच केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में देश कैसा उसको लेकर है ।
हर क्षेत्रों जैसे आर्थिक रूप, सड़कों के निर्माण में, कृषि, ग्रामीण, रोजगार, पर्यटन, रेल विस्तार, मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है ।आर्थिक रूप से हम विश्व में 11 वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं ।
उन्होंने कहा कि महंगाई दुनिया में सबसे कम भारत में बढ़ी है । मोदी कहते हैं कि मैं 1 रूपया भेजता हूं 100 पैसे लोगों के पास पहुंचता है। मैं न खाता हूं न खाने देता हूं ।
विनोद तावड़े ने कहा कि अपना कर्तव्य क्या वो सभी को मालूम होना चाहिए। इससे विकसित भारत बनेगा । मोदी ने “Gyan” पर विशेष ध्यान दिया है । उन्होंने बताया कि रेलवे का विस्तार हो रहा है, ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ा है, ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ने की दिशा में भी काम हो रहा है । अटल टनल बनने से फोर्स का मोमेंट पूरे साल होने लगा है । ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनेंगे।
छत्तीसगढ़ से पूरे देश को बिजली मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा है इसकी तैयारी चल रही है । उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि हमें विश्व गुरु नहीं विश्व मित्र बनना है। इस दिशा में काम चल रहा है । हमें पूरा भरोसा है कि 2047 का विजन जरूर पूरा करेंगे ।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि समाज को दिशा देने वाले लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं, मैं सभी का स्वागत करता हूं । हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता अद्भुत है। हमने हमेशा से पूरे विश्व को कुछ न कुछ दिया है । आज की सरकार कड़े निर्णय लेने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है । हमारी सरकार ने 2047 का भारत कैसा हो इसका रोड मैप बना कर काम करना शुरू कर दिया है । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भाजपा और मोदी जी को आशीर्वाद देने की अपील की । कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि में शामिल हुए वह इन दोनों चुनाव देखने के लिए भारत के भ्रमण में हैं ।