BILASPUR. जिले का सिम्स अस्पताल अक्सर ही अपनी अव्यवस्थाओं के लिए चर्चा में रहा है। कभी मरीजों को सही से उपचार सुविधाएं नहीं देने की खबर आती है तो कभी सिम्स के डॉक्टरों के प्राइवेट नर्सिंग होम में सेवा देने की खबरें आती है। वहीं इस बार तो ऐसी खबर सामने आयी है। जिसने सिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। सिम्स में लगे एसी के कॉपर वायर चोरी का मामला सामने आया है। जिसने सुरक्षा एजेंसी की पोल खोल कर रख दी है। प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कराया है।
बता दें, शहर में सिम्स स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित किया जा रहा है। जहां पर हजारों की संख्या में मरीज उपचार कराते हैं। हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद सिम्स की खस्ता हालत में सुधार हुआ है। लेकिन इसके बावजूद इस भीषण गर्मी में मरीजों को हलाकान होना पड़ रहा है।
ऐसा नहीं है कि सिम्स में एसी नहीं है। एसी तो है लेकिन एसी चल नही रहे हैं। जब इस विषय में एसी मैकेनिकों से जांच कराई गई तो पता चला कि एसी के कॉपर वायर ही गायब है। इस वजह से एसी बंद है।
जिला कलेक्टर को भी इस बात को बताया गया। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर अस्पताल प्रशासन के अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी बुंदेला सर्विसेज के खिलाफ एफआईआर कराया गया है। कलेक्टर ने सभी 18 एसी के अविलंब मरम्मत के निर्देश दिए है।
भीषण गर्मी में एसी-कूलर के लिए जताई नाराजगी
कलेक्टर अवनीश शरण मंगलवार की सुबह अचानक से सिम्स पहुंच गए। वहां पर उन्होंने सिम्स में आए मरीजों से बात चीत की। इतना ही नहीं सभी वार्डो में जाकर वहां की व्यवस्था देखी। इलाज के बारे में मरीजों से पूछा।
मरीजों ने इलाज व खाना, दवाई सभी चीजें सही समय पर मिलने की बात कहीं लेकिन भीषण गर्मी में कूलर एसी नहीं चलने की बात बताई। इस पर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कूलरों में पानी भरने के निर्देश दिए। वहीं 18 एसी को तत्काल ही ठीक करने कहा है। वहीं चोरी हुए एसी के कॉपर वायर पर जांच करने की कहा है।